हल्दिया में दूसरी यूनिट में भी जल्द शुरू होगा उत्पादनकोलकाता. सीइएससी ने हल्दिया में अपने नवनिर्मित प्लांट में बिजली उत्पादन शुरू कर दिया है. यह जानकारी बुधवार को आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप के चेयरमैन संजीव गोयनका ने महानगर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि तय समय के पहले ही इस प्लांट में उत्पादन शुरू कर दिया है. प्रथम चरण में 300 मेगावाट बिजली के उत्पादन के लक्ष्य में से 150 मेगावाट बिजली का उत्पादन शुरू किया जा चुका है और यहां उत्पादित बिजली को 84 किमी ट्रांसमिशन लाइन के जरिये कोलकाता लाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हल्दिया से कोलकाता बिजली लाने के लिए अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग किया गया है. हुगली नदी में देश का सबसे ऊंचा (236 मीटर) व सबसे भारी (1800 टन) ट्रांसमिशन टावर लगाया गया है. श्री गोयनका ने बताया कि यहां पर करीब 4500 करोड़ रुपये के निवेश से 300 मेगावाट की क्षमतावाले दो यूनिट लगाने का निर्णय किया है. प्रथम चरण में 300 मेगावाट बिजली उत्पादन शुरू हो चुका है, दूसरे चरण में भी 300 मेगावाट बिजली का उत्पादन बहुत जल्द शुरू किया जायेगा. अभी फिलहाल सीइएससी के तीन पावर प्लांट हैं, जहां रोजाना करीब 1125 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है. जबकि कंपनी को जिन-जिन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति का लाइसेंस दिया गया है, उसकी कुल मांग 2042 मेगावाट है. कंपनी अपने लाइसेंस क्षेत्र में बिजली आपूर्ति के लिए स्वनिर्भर होना चाहती है, इसलिए उत्पादन बढ़ाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है.
BREAKING NEWS
Advertisement
सीइएससी ने हल्दिया में शुरू किया बिजली उत्पादन
हल्दिया में दूसरी यूनिट में भी जल्द शुरू होगा उत्पादनकोलकाता. सीइएससी ने हल्दिया में अपने नवनिर्मित प्लांट में बिजली उत्पादन शुरू कर दिया है. यह जानकारी बुधवार को आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप के चेयरमैन संजीव गोयनका ने महानगर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि तय समय के पहले ही इस प्लांट में उत्पादन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement