कोलकाता: शहर के चकाचक शॉपिंग मॉल की तरह अब जल्द ही कोलकाता नगर निगम के बाजारों में भी एटीएम काउंटर दिखायी देंगे. शहर में निगम के 48 मार्केट हैं, जिनमें शुरुआती तौर पर कुछ खास मार्केटों में एटीएम काउंटर लगाये जाने की तैयारी चल रही है. निगम के मार्केट विभाग के मेयर परिषद सदस्य तारक सिंह ने बताया कि एटीएम काउंटर लगाने के लिए विभिन्न राष्ट्रीय व प्राइवेट बैंकों से बातचीत चल रही है.
उम्मीद है कि जल्द ही हमारे बाजारो में विभिन्न बैंकों के एटीएम काउंटर दिखायी देंगे. शुरुआत में निगम के कुछ खास बाजारों जैसे न्यू मार्केट, गरिया हाट मार्केट, मानिकतला वीआइपी मार्केट, इंटाली मार्केट, पार्क सर्कस मार्केट आदि में एटीएम की सुविधा प्रदान की जायेगी. निगम के बाजार भी शहर के अन्य बाजारों की तरह सुबह 10 बजे से रात के 10 बजे तक खुले रहते हैं. ऐसे में एटीएम काउंटर लगने से ग्राहकों व दुकानदारों को फायदा होने के साथ-साथ निगम की आमदनी भी बढ़ेगी.
श्री सिंह ने बताया कि मार्केट विभाग को हर साल पांच-छह करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ रहा है. एटीएम काउंटर लगने से किराये के रूप में निगम की थोड़ी आमदनी बढ़ेगी. श्री सिंह ने कहा कि हमारा लक्ष्य निगम के मार्केटों का विकास व उसकी आमदनी में इजाफा करना है.