सिलीगुड़ी: कस्टम की प्रिवेंटिव ऐंड इंटेलीजेंस (पीएनआइ) की सिलीगुड़ी विंग ने खुफिया जानकारी के आधार पर आज तड़के तीन बजे सिलीगुड़ी के निकट फांसीदेवा थाना क्षेत्र के घोषपुकुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक से 55 लाख का मणिपुरी गांजा बरामद किया है.
साथ ही पीएनआइ के अधिकारियों ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर की शिनाख्त उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली निवासी हसानुर मुल्ला (23) के रूप में हुई है.
आज उसे सिलीगुड़ी जिला अदालत में पेशी कर रिमांड में लिया गया. पीएनआइ के अधिवक्ता रतन बनिक ने बताया कि मणिपुरी गांजा की यह खेप नागालैंड के दिमापुर से कोलकाता तस्करी करने की योजना थी. सिलीगुड़ी के रास्ते इस ट्रक के जाने की खुफिया जानकारी पीएनआइ को पहले से थी. नागालैंड नंबर की ट्रक (एनएल-05जी/0119) में दिमापुर से यह मणिपुरी गांजा लोड किया गया था. ट्रक से गांजों के 333 बोरे (885 किलो) बरामद हुए. गांजे की कीमत करीब 55 लाख रुपये आंकी गई है. इन गांजों को ट्रक में भूसी के बोरों के नीचे एक बड़े बॉक्स में छुपाकर रखा गया था.