Advertisement
बुलेट ट्रेन तकनीक पर आइआइटी का केंद्र जल्द
कोलकाता : बुलेट ट्रेन तकनीक विकसित करने के लिए इस साल के अंत तक आइआइटी खड़गपुर में एक शोध केंद्र तैयार कर लिया जायेगा. केंद्र के प्रभारी प्रोफेसर शुभ्रांशु रॉय ने बताया कि भारतीय रेलवे बोर्ड द्वारा वित्तपोषित सेंटर फॉर रेलवे रिसर्च (सीआरआर) की नयी इमारत का निर्माण आइआइटी परिसर में 20 करोड़ रुपये की […]
कोलकाता : बुलेट ट्रेन तकनीक विकसित करने के लिए इस साल के अंत तक आइआइटी खड़गपुर में एक शोध केंद्र तैयार कर लिया जायेगा. केंद्र के प्रभारी प्रोफेसर शुभ्रांशु रॉय ने बताया कि भारतीय रेलवे बोर्ड द्वारा वित्तपोषित सेंटर फॉर रेलवे रिसर्च (सीआरआर) की नयी इमारत का निर्माण आइआइटी परिसर में 20 करोड़ रुपये की लागत से होने वाला है.
उन्होंने बताया कि भारतीय रेल ने हाई स्पीड ट्रेनांे पर शोध, अधिक भार ढोने में सक्षम भारी ढुलाई की क्षमता का विकास, देख-रेख की उचित व्यवस्था और पॉलीमर, रबड़ इत्यादि जैसे अत्याधुनिक संसाधनों के प्रयोग के लिए चार महत्वपूर्ण क्षेत्रों की पहचान की है. श्री रॉय ने बताया कि नया केंद्र अगले सात-आठ महीने में तैयार हो जाएगा और यह ‘मेक इन इंडिया’ अभियान के तहत रेलवे में स्वदेशी तकनीक विकसित करने पर काम करेगा. बुलेट ट्रेन से संबंधित तकनीक विकास से जुड़े शोध उनके लक्षित क्षेत्रों में से एक होंगे.
भारत फिलहाल हाई स्पीड ट्रेनों के लिए दो गलियारों पर विचार कर रहा है. मुंबई-अहमदाबाद गलियारे के लिए बुलेट ट्रेन परियोजना को लेकर जापान व्यावहारिक अध्ययन उपलब्ध करा रहा है, वहीं चीन दिल्ली-चेन्नई मार्ग के लिए यह उपलब्ध करा रहा है. अस्थायी व्यवस्था में काम करते हुए आइआइटी शोधकर्ताओं ने पहले ही हाई-स्पीड ट्रेन के सस्पेंशन (स्प्रिंग) और बोगी तकनीक पर काम शुरू कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement