कोलकाता. श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में सद्भावना रैली के अंतर्गत स्वच्छ भारत व कन्या सुरक्षा रैली निकाली गयी, जो नॉर्दन पार्क (भवानीपुर) से टाक्रबेरिया रोड होते हुए साउथ सभा भवन तक गयी. इस रैली का शुभारंभ बड़ा बाजार के वार्ड नंबर 22 की मीना पुरोहित व वार्ड नंबर 42 की सुनीता झंवर की उपस्थिति में हुआ. रैली के उपरांत साउथ सभा में आयोजित एक कार्यक्रम में मीना पुरोहित ने कहा कि सद्भावना परिवार से शुरू होती है. हम दूसरों के साथ सद्भावना रख लेते हैं, लेकिन परिवार के साथ नहीं रख पाते. इसलिए संयुक्त परिवार टूट रहे हैं. आज सबसे बड़ी आवश्यकता यह है कि हम अपने परिवार के हर सदस्य के प्रति सद्भावना रखें. सुनीता झंवर ने कहा कि महिलाएं अपनी शक्ति को जागृत कर कोई भी कार्य को सफल बना सकती हैं. उन्होंने कहा कि महिला मंडल की बहनें राजनीति में भी अपनी मजबूती दिखायें. राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज बरडि़या ने कहा कि सद्भावना व्यवहार जगत का आईना है. सद्भाव के विचारों से अपने चारों तरफ प्रेम व स्नेह का कवच बनाना है. मैत्री की भावना से हर प्राणी के प्रति सद्भावना जगानी है. साउथ सभा के अध्यक्ष भंवर लाल बैद ने मंडल की उन्नति-प्रगति की मंगल कामना की. अध्यक्ष मंजू बैद ने आगंतुक अतिथियों का स्वगत व सम्मान किया. इस रैली में मंडल की 150 बहनें, श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ स्कूल की 50 कन्याएं, 10 शिक्षक व साउथ सभा के 10 भाइयों ने जागरूकता से भाग लिया. सद्भावना रैली के कार्यक्रम के पश्चात नया दौर सेमिनार का तृतीय चरण नया दौर मुस्कान का आयोजन किया गया. मंत्री संगीता सेखानी ने पूरे कार्यक्रम का कुशल संचालन किया तथा हंसने के कई तरीके व उसके फायदे बहनों को बताये.
BREAKING NEWS
Advertisement
सद्भावना रैली का आयोजन
कोलकाता. श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में सद्भावना रैली के अंतर्गत स्वच्छ भारत व कन्या सुरक्षा रैली निकाली गयी, जो नॉर्दन पार्क (भवानीपुर) से टाक्रबेरिया रोड होते हुए साउथ सभा भवन तक गयी. इस रैली का शुभारंभ बड़ा बाजार के वार्ड नंबर 22 की मीना पुरोहित व वार्ड नंबर 42 की सुनीता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement