कोलकाता: सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ देश भर में अंगरेजी दवा विक्रेता ऑल इंडिया आर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्टस एंड ड्रगिस्ट्स (एआइओसीडी) के बैनर तले 10 मई को बंद का एलान किया है. दवा के मूल्य में कमी करने और दवा क्षेत्र में एफडीआइ को लागू करने के विरोध में इस बंद का एलान किया गया है, लेकिन बंद से बंगाल को अलग रखा गया है. उक्त दिन यहां की सभी दवा दुकानें खुली रहेंगी.
यह जानकारी बंगाल केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (बीसीडीए) के महासचिव तुषार चक्रवर्ती ने दी है. उन्होंने बताया कि बंद का असर बंगाल की किसी भी दुकान पर नहीं पड़ेगा, लेकिन बीसीडीए क ी ओर से यहां इस बंद का समर्थन किया जायेगा. बीसीडीए के सभी सदस्य एआइओसीडी द्वारा जारी किये गये एक बैच को पहन कर इस बंद का समर्थन करेंगे.
बंद के दिन बीसीडीए की ओर से राज्य के विभिन्न जिलों के डीएम को ज्ञापन भी सौंपे जायेंगे. उधर, एआइओसीडी की ओर से जारी एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, देश भर में संगठन के लगभग 7.5 लाख सदस्य हड़ताल में हिस्सा लेंगे.
विज्ञप्ति के जरिये सरकार से परिचालन लागत में बढ़ोतरी को देखते हुए दवा में माजिर्न बनाये रखने और दवा मूल्य नियंत्रण आदेश 2013 में इसे घटाये नहीं जाने की मांग की गयी है. इसके अलावा सरकार को दवाओं के वितरण एवं खुदरा बिक्री में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति नहीं देने की मांग की गयी है.