कोलकाता: हाल ही में गार्डेनरीच में एक वयस्क महिला पर जान लेवा हमले की घटना के बाद फिर से हरिदेवपुर इलाके में बदमाशों ने अकेली वृद्धा के घर में घुस कर कातिलाना हमला किया. बदमाशों ने लोहे के रड से सिर फोड़ कर वृद्धा के कत्ल की कोशिश की. पीड़ित महिला का नाम दीप्ति चक्रवर्ती (75) है.
घटना हरिदेवपुर इलाके के करूणामयी घाट रोड में गुरुवार दोपहर 12.30 बजे के करीब घटी. यहां बदमाशों के हमले से अचेत हो गयी महिला को मृत समझ कर उसके हाथों से सोने का बैंगल खोल कर अपने साथ ले भागे. किस्मत अच्छा होने के कारण इस घटना के कुछ ही देर में बहू के घर में आ जाने पर जख्मी महिला को अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी जान बच गयी.
पीड़ित महिला की बहू ने तत्काल इसकी जानकारी हरिदेवपुर थाने के अधिकारियों को दी. जिसके बाद पुलिस ने घर में पहुंच कर इसकी जांच शुरू कर दी है. पुलिस को जख्मी महिला दीप्ति ने अपने बयान में बताया कि दोपहर 12.30 बजे के करीब एक युवक केबल का काम करने के लिए उसके घर में घुसना चाहा. केबल ऑपरेटर होने के कारण दीप्ति ने उसे कमरे में घुसने दिया. जिसके बाद अपने पास से 2.5 फीट का एक लोहे का रड निकाल कर उसके सिर पर जोरदार प्रहार किया.
लहूलुहान हालत में वह वहीं फर्स पर गिर पड़ी, जिसके बाद उसे जब होश आया तो वह अस्पताल में थी. वहीं दीप्ति की बहू ने पुलिस को बताया कि उनके दो बेटे है. एक बेहला व दूसरा गरिया में रहते है. दोपहर को किसी काम से वह अपनी सास से मिलने घर पहुंची तो कमरे का दरवाजा खुला था.अंदर घुसने पर सास को अचेत हालत में फर्स पर पड़ा देखा. उसके सिर से काफी खून बह चुका था. जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया.
पूरे मामले पर विशेष अतिरिक्त व संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि वृद्धा के दोनों हाथ से बैंगल गायब होने की बात सामने आयी है. उसके कमरे से कुछ सामान गायब है या नहीं इसे देखा जा रहा है. बदमाशों की तलाश के लिए स्केच बनाया जा रहा है. जिसकी मदद से पुलिस उसे दबोच सके. इलाके के लोकल केबल का काम करने वाले युवकों को वृद्धा के सामने लाकर उसकी शिनाख्त की जा रही है, लेकिन अब तक बदमाश पुलिस की पकड़ से बाहर है. चोरी के इरादे से ही बदमाश घर में घुसे थे, इसका अंदाजा लगाया जा रहा है.