7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्तिक का शतक, बंगाल को मिले तीन अंक

कोलकाता. दूसरी पारी में तमिलनाडु के बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन ने बंगाल को मैच जीतने से वंचित कर दिया. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अपना शानदार फार्म बरकरार रखते हुए बंगाल के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं और नाबाद शतक जड़ डाला. लेकिन अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद वह बंगाल […]

कोलकाता. दूसरी पारी में तमिलनाडु के बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन ने बंगाल को मैच जीतने से वंचित कर दिया. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अपना शानदार फार्म बरकरार रखते हुए बंगाल के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं और नाबाद शतक जड़ डाला. लेकिन अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद वह बंगाल को इस मैच से तीन अंक हासिल करने से नहीं रोक पाये. पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर पहले ही बंगाल को तीन अंक मिलना तय हो गया था. कार्तिक ने 193 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौकों की मदद से नाबाद 103 रन बनाये. यह प्रथम श्रेणी मैचों में उनका 22वां शतक है. उनके अलावा बाबा अपराजित ने भी 68 व सलामी बल्लेबाज भरतशंकर ने भी समझदारी भरी पारी खेलते हुए 58 रन बनाये. आर सतीश ने भी नाबाद 37 रनों का योगदान किया. इडेन गार्डेंस में खेले गये इस मैच के चौथे व अंतिम दिन तमिलनाडु ने एक विकेट पर 80 रन से आगे खेलते हुए अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 327 रन बनाये. उस वक्त दोनों ही टीम के कप्तान ने मैच का नतीजा नहीं निकलता देख मैच समाप्त करने पर सहमत हो गये. इस तरह यह मैच बराबरी पर खत्म हो गया. गौरतलब है कि तमिलनाडु की टीम पहली पारी में 246 रन पर आउट हो गयी थी, जिसके जवाब में बंगाल ने अपनी पारी नौ विकेट पर 454 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी. बंगाल के अभिमन्यु ईश्वरन को उनके नाबाद 150 रन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. बंगाल के अब चार मैच में सात अंक हो गये हैं, जबकि तमिलनाडु के पांच मैच में नौ अंक हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें