14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगासागर में पुण्य स्नान के लिए उमड़े श्रद्धालु, संस्थाओं ने किया सेवा शिविरों का उदघाटन

कोलकाता: गंगासागर तीर्थयात्रियों के लिए बाबूघाट स्थित आउट्राम घाट संवरने लगा है. धीरे-धीरे संत महात्मा और नागा साधुओं का जमावड़ा शुरू होने लगा है. नागा बाबा अपनी धूनी में मस्त हैं और उनके दर्शन के लिए लोगों का तांता लगना शुरू हो गया है. ये साधु देश के विभिन्न इलाकों से पहुंचे हैं. ये साधुओं […]

कोलकाता: गंगासागर तीर्थयात्रियों के लिए बाबूघाट स्थित आउट्राम घाट संवरने लगा है. धीरे-धीरे संत महात्मा और नागा साधुओं का जमावड़ा शुरू होने लगा है. नागा बाबा अपनी धूनी में मस्त हैं और उनके दर्शन के लिए लोगों का तांता लगना शुरू हो गया है. ये साधु देश के विभिन्न इलाकों से पहुंचे हैं. ये साधुओं को तरह-तरह के करतब करने में माहिर हैं. इसी बीच अधिकतर सामाजिक संस्थाओं के शिविर भी धीरे-धीरे तीर्थयात्रियों की सेवा के लिए तैयार हो रहे हैं.

कुछ शिविरों के उद्घाटन हो चुके हैं तथा बहुत सारा शिविरों के उद्घाटन बाकी हैं. अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज के मुख्य संरक्षक जयप्रकाश सिंह ने कहा कि सामाजिक संस्थाएं गंगासागर तीर्थयात्रियों के लिए नि:शुल्क आवास, भोजन एवं चिकित्सा आदि की सेवाएं उपलब्ध कराती हैं. इससे राज्य सरकार को बहुत ही समस्याओं से मुक्ति मिल जाती है. ये सभी सामाजिक संस्थाएं सेवा भाव से तीर्थयात्रियों की निष्ठा भाव से सेवा करती हैं. गोरखपुर नागरिक संघ के सभापति रामरेखा तिवारी ने कहा कि तीर्थयात्रियों की सेवा करना उनका धर्म है. सेवा करने का मौका ईश्वर की कृपा से मिलता है.

तीर्थयात्री पहले आते थे, तो उन्हें बहुत ही कष्ट उठाने पड़ते थे. न ठीक से रहने की व्यवस्था थी और न ही भोजन की. उल्लेखनीय है कि जैसे जैसे मकर संक्रांति नजदीक आते जाती है. बाबूघाट स्थित सेवा शिविरों में तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ते रहती है. तीर्थयात्रियों का जत्था मंकर संक्रांति के पहले गंगासागर के लिए रवाना होता है. आउट्राम घाट से तीर्थयात्री पहले लॉट नंबर आठ जाते हैं. वहां मूड़ीगंगा नदी पार करने के बाद केचुबेड़िया पहुंचते हैं और वहां से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद गंगासागर मेला पहुंचते हैं.

अखिल भारतीय प्रगतिशील सुलतानपुर समाज के सेवा शिविर का उद्घाटन

अखिल भारतीय प्रगतिशील सुलतानपुर समाज के गंगासागर तीर्थयात्रियों की सेवा के लिए आउट्राम घाट में स्थित शिविर का उद्घाटन समाजसेवी समाजसेवी सज्जन सराफ ने किया. समारोह की अध्यक्षता कृष्ण भगवान मिश्र ने की. संस्था के पूर्व अध्यक्ष काशी प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्वलित किया. शिविर में शिवशंकर सिंह, रामनिरंजन सोंथलिया, गंगा सागर चौबे, काली प्रसाद पाठ, जयप्रकाश सिंह, शांतिलाल जैन, नंद किशोर मिश्र, दिनेश जैन, रमाकांत राय शर्मा, राजेश दुग्गड़, पार्षद मीना देवी पुरोहित, प्रोफेसर शंभुनाथ, तारक नाथ त्रिवेदी, मनोज गनेड़ीवाल, रश्मि गनेड़ीवाल, उमेश केडिया सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे. समारोह को सफल बनाने में राजनारायण सिंह, जगदीश पांडेय, चंडी प्रसाद त्रिपाठी, डॉ सुशील मिश्र, प्रवीण शुक्ला, रामप्रकाश सिंह, राकेश सिंह, संदीप पांडे, अभिषेक मिश्र, राजेंद्र प्रताप सिंह, सुरेंद्र प्रताप सिंह, राजकुमार मिश्र व अन्य सक्रिय रहे. सभा का संचालन करते हुए सूर्यनाथ सिंह ने कहा कि यह शिविर बुधवार से 17 जनवरी तक तीर्थयात्रियों के लिए खुला रहेगा. शिविर में तीर्थयात्रियों के लिए नि:शुल्क आवास, चिकित्सा, भोजन व चाय की व्यवस्था रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें