कोलकाता: राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने तृणमूल सांसद अभिषेक बंद्योपाध्याय को थप्पड़ मारने की घटना को भाजपा व मीडिया से जोड़ डाला है. मुख्यमंत्री के भतीजे के साथ घटी इस घटना की निंदा करते हुए श्री हकीम ने कहा कि इस घटना के पीछे भाजपा और मीडिया की साठगांठ हो सकती है.
श्री हकीम ने आरोप लगाया कि भाजपा और मीडिया आपस में मिल गये हैं और राज्य सरकार को अस्थिर करने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाये जा रहे हैं.
उनका मकसद तृणमूल कांग्रेस को नुकसान पहुंचाना है, पर यह साजिश कामयाब नहीं होगी. राज्य की जनता उनकी चालों को समझ चुकी है और वही इस का जवाब देगी.