17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनआरएस अस्पताल में युवक की पीटकर हत्या का मामला चार जूनियर डॉक्टर गिरफ्तार

-पूरे मामले में गिरफ्तारी की संख्या पहुंची सात-अस्पताल के ब्वॉयज हॉस्टल में कोरपान को पीटने का आरोप -लालबाजार के होमेशाइड विभाग की टीम ने पूछताछ के बाद किया गिरफ्तारकोलकाता. एनआरएस अस्पताल के ब्वॉयज हॉस्टल में हावड़ा के उलबेडि़या निवासी कोरपान साह (28) की पीटकर हत्या करने के मामले में लालबाजार के होमेशाइड विभाग की टीम […]

-पूरे मामले में गिरफ्तारी की संख्या पहुंची सात-अस्पताल के ब्वॉयज हॉस्टल में कोरपान को पीटने का आरोप -लालबाजार के होमेशाइड विभाग की टीम ने पूछताछ के बाद किया गिरफ्तारकोलकाता. एनआरएस अस्पताल के ब्वॉयज हॉस्टल में हावड़ा के उलबेडि़या निवासी कोरपान साह (28) की पीटकर हत्या करने के मामले में लालबाजार के होमेशाइड विभाग की टीम ने चार जूनियर डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार छात्रों में थर्ड इयर का जावेद अख्तर (21), अरिजीत मंडल (23) व अनुराग सरकार (24) और फाइनल एयर का छात्र युसुफ जमील (24) शामिल हैं. ये उत्तर दिनाजपुर, जलपाईगुड़ी, मुर्शीदाबाद और बांकुड़ा के रहनेवाले हैं. संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि इसके पहले तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उनमें फर्स्ट इयर का मेडिकल छात्र जशीमुद्दीन (20) और दो कैंटीन स्टॉफ कार्तिक मंडल उर्फ गणेश (40) और रवि आंदिया (35) शामिल हैं. उन्होंने कहा कि जशीमुद्दीन से पूछताछ में पुलिस को घटना में शामिल अन्य आरोपियों के नाम का पता चला था. इसके बाद एक-एक करके अब तक सात लोगों की गिरफ्तारी हुई, जिसमें पांच जूनियर डॉक्टर हंै. उन्होंने कहा कि सोमवार को लालबाजार में चारों छात्रों को बुलाया गया था. वहां शाम चार बजे से सभी से पूछताछ शुरू की गयी. इसके बाद होमेशाइड विभाग की टीम शाम छह बजे तक सभी से पूछताछ की. पूछताछ में कोई सही जवाब नहीं मिलने पर चारों छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में आठ और छात्र पुलिस की सूची में हैं. जल्द ही उन सभी से भी पूछताछ की जायेगी. सोमवार को गिरफ्तार सभी चार छात्रों को मंगलवार को अदालत में पेश किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें