Advertisement
दो और शव बरामद, एक की तलाश जारी
कोलकाता : पिकनिक मनाने दक्षिण 24 परगना के बकखाली जाने के दौरान नदी में डूबे दो और छात्रों का शव बरामद कर लिया गया. बरामद छात्रों का नाम फैजल खान और अभिषेक धानुक है. दोनों का शव रविवार रात को खिदिरपुर इलाके में लाया गया. इस घटना में छात्रों के साथ लापता शिक्षक दीपक बाल्मिकी […]
कोलकाता : पिकनिक मनाने दक्षिण 24 परगना के बकखाली जाने के दौरान नदी में डूबे दो और छात्रों का शव बरामद कर लिया गया. बरामद छात्रों का नाम फैजल खान और अभिषेक धानुक है. दोनों का शव रविवार रात को खिदिरपुर इलाके में लाया गया. इस घटना में छात्रों के साथ लापता शिक्षक दीपक बाल्मिकी का शव पहले ही बरामद कर लिया गया है.
जबकि लापता एक अन्य छात्र चंदन कुमार का कोई सुराग नहीं मिल सका है. उसकी तलाश जारी है. जानकारी के अनुसार, महानगर के वार्ड नंबर 78 के रहनेवाले ट्यूशन शिक्षक के साथ 34 छात्र नये वर्ष के मौके पर पिकनिक मनाने के लिए दक्षिण 24 परगना के सुंदरवन गये थे. सभी छात्र शाम लगभग पांच बजे बकखाली में समुद्र के बीच एक टापू पर गये थे. वहां वे समुद्र में नहाने के लिए गये, लेकिन अचानक समुद्र में ज्वार आ गया, जिस वजह से टापू पर पूरा पानी भर गया और सभी समुद्र के अंदर समा गये. इनमें से अधिकतर छात्रों को तैरना नहीं आता था, सभी छात्रों ने चिल्लाना शुरू कर दिया.
इसके बाद वहां समुद्र किनारे खड़े मछुआरे उनकी मदद के लिए आगे बढ़े और कई छात्रों को सही सलामत बाहर निकाला, लेकिन तीन छात्र फैजल खान, चंदन कुमार गुप्ता व अभिषेक कुमार धानुका का कोई पता नहीं चल पाया है. इन सभी की उम्र 17 से 18 वर्ष के करीब है. फ्रेजरगंज कोस्टल थाना ने रात को भी स्पीड बोट से तलाशी अभियान चलाया था और शनिवार को सुबह-सुबह फिर एक बार अभियान चलाया गया, लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली. शनिवार को पुलिस ने शिक्षक दीपक वाल्मीकि का शव बरामद कर लिया है. इसके बाद रविवार को लापता चार में से दो छात्रों का शव बरामद किया गया. एक की तलाश अब भी जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement