-पोर्ट इलाके के डॉ. एके रोड की घटना-स्टोव में केरोशिन तेल भरा होने के कारण पूरे कमरे में फैली आग-रजाई से बचाने की कोशिश के बावजूद 70 प्रतिशत हालत में झुलसी थी युवतीकोलकाता. स्टोव फटने से खाना बना रही युवती की झुलस कर मौत हो गयी. मृतक का नाम याशमिन खातून उर्फ नाशमिन (18) है. वह पोर्ट इलाके के डॉ. एके रोड में शनिवार रात को घटी थी. घरवालों ने पुलिस को बताया कि कमरे में स्टोव पर युवती खाना बना रही थी. अचानक स्टोव फटने से एक युवती केरोशिन तेल से झुलस गयी. लोगों का घरवालों का कहना था कि स्टोव में केरोशिन तेल भरा होने के कारण आग पूरे कमरे में फैल गया था. युवती के शोर को सुनकर याशमिन की बहन ने रजाई से ढक कर उसके शरीर में लगे आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन इस बीच याशमिन 70 प्रतिशत हालत में झुलस गयी थी. तत्काल उसे गंभीर हालत में स्थानीय नर्शिंग होम में ले जाया गया. वहां हालत और ज्यादा बिगड़ने के बाद युवती को वहां से एसएसकेएम अस्पताल में लाया गया. जहां चिकित्सा के दौरान रविवार सुबह 6.22 के करीब याशमिन की मौत हो गयी. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. याशमिन के घर से उस स्टोव को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस इस मौत के पीछे के हर पहलुओं की जांच करने की कोशिश कर रही है. घटना के बाद से पूरे इलाके में शोक व्याप्त है.
BREAKING NEWS
Advertisement
स्टोव फटने से खाना बना रही युवती की झुलस कर मौत
-पोर्ट इलाके के डॉ. एके रोड की घटना-स्टोव में केरोशिन तेल भरा होने के कारण पूरे कमरे में फैली आग-रजाई से बचाने की कोशिश के बावजूद 70 प्रतिशत हालत में झुलसी थी युवतीकोलकाता. स्टोव फटने से खाना बना रही युवती की झुलस कर मौत हो गयी. मृतक का नाम याशमिन खातून उर्फ नाशमिन (18) है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement