कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र के भूमि अध्यादेश के विरोध में राज्य में रैली निकाली व इसकी सांकेतिक प्रतियां जलायीं. पार्टी ने इस अध्यादेश को काला करार दिया है. तृणमूल ने महानगर सहित राज्य भर में ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन किया. तृणमूल कार्यकर्ताओं ने पार्क सर्कस, जग्गूबाबू बाजार, हाजरा क्रॉसिंग सहित शहर के अन्य भागों में विरोध प्रदर्शन किया.
तृणमूल कार्यकर्ता तख्तियां लिये हुए थे जिन पर लिखा था कि वे केंद्र सरकार का काला भूमि अध्यादेश स्वीकार नहीं करेंगे. कार्यकर्ता बैच भी पहने हुए थे, जिन पर यही वाक्य लिखा था. बाद में उन्होंने बैच और अध्यादेश की प्रतियां जलायीं. एस्प्लानेड में प्रदर्शन में हिस्सा लेते हुए तृणमूल के श्रमिक नेता व विधानसभा में उसके विधायक दल के मुख्य सचेतक शोभनदेव चटर्जी ने कहा कि अध्यादेश दमनकारी है तथा केंद्रीय कैबिनेट ने व्यापक राय या विपक्ष से विचार-विमर्श किये बिना इसे मंजूरी दी है. उन्होंने कहा कि संसद सत्र कुछ ही दिनों पहले समाप्त हुआ है और मामले पर वहां चर्चा की जा सकती थी.
उन्होंने कहा कि यह कुछ नहीं, बल्कि केंद्र की भाजपा नीत सरकार का तानाशाही भरा रवैया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा था किमोदी सरकार के तहत स्थिति आपातकाल से भी ज्यादा बदतर हैं तथा उनकी सरकार भूमि अधिग्रहण कानून के तहत प्रस्तावित संशोधनों को लागू नहीं करेगी.
तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने पार्टी कायकर्ताओं को निर्देश दिया था कि वह इस अध्यादेश की सांकेतिक प्रतियां जलाकर इसके खिलाफ विरोध करें. ममता की आलोचना उस दिन सामने आयी, जब केंद्र ने भूमि अधिग्रहण कानून में महत्वपूर्ण बदलावों के लिए एक अध्यादेश को लागू करने की सिफारिश की. इस अध्यादेश के जरिये कानून में औद्योगिक क्षेत्र, पीपीपी परियोजनाओं, ग्रामीण आधारभूत ढांचे, वहनीय आवास व रक्षा के मकसद से जमीन लेने के लिए सहमति उपबंध को हटा दिया गया है.
गणोश टॉकिज के पास पथावरोध बुधवार को गणोश टॉकिज के पास स्थानीय विधायक स्मिता बक्सी के नेतृत्व में पथावरोध किया गया. विधायक स्मिता बक्सी ने कहा कि केंद्र सरकार का यह अध्यादेश किसान विरोधी है. प्रदर्शन में नॉर्थ कोलकाता तृणमूल युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सोम बक्सी, तृणमूल नेता अशोक झा, अशोक ओझा, अवधेश सिंह, पवन शर्मा, समीर देवनाथ, मंसूर हसन सहित अन्य नेताओं ने भाग लिया.
वहीं, मालापाड़ा मोड़ पर तृणमूल नेता अंजन गांगुली व वरुण मल्लिक के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया. इसमें पूर्व विधायक संजय बक्सी, विधायक स्मिता बक्सी, सोमो बक्सी, आलोकेश गांगुली, देवेंद्र सिंह, गंगा सागर पांडेय, संतोष माली, सुमित शर्मा, इंद्र बाला आचार्य, दीपक माली, मनोज सिंह, संदीप सिंह, उत्तम सोनकर, दीप सोनकर, संजय पोद्दार, विनोद दूबे, सुकांत, सोनू मिश्र, योगेश शर्मा, डब्लू चौधरी सहित अन्य लोगों ने भाग लिया.
उधर, पार्क स्ट्रीट व चौरंगी लेन क्रॉसिंग पर बोरो नंबर सात की चेयरपर्सन सुष्मिता भट्टाचार्य के नेतृत्व में प्रदर्शन हुआ. बबलू पाइन, अशोक वाजपेयी आदि मौजूद थे.