7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपराधिक गुटों में वर्चस्व की लड़ाई हुई तेज नारकेलडांगा में फायरिंग, दो घायल

कोलकाता: नारकेलडांगा इलाके में क्रिसमस के दिन गुरुवार सुबह अचानक गोली चलने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना नारकेलडांगा मेन रोड पर पोस्ट ऑफिस के पास सुबह 6.45 बजे की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक पर सवार होकर कुछ युवक आये और गोलीबारी कर भाग निकले. बदमाशों ने चार […]

कोलकाता: नारकेलडांगा इलाके में क्रिसमस के दिन गुरुवार सुबह अचानक गोली चलने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना नारकेलडांगा मेन रोड पर पोस्ट ऑफिस के पास सुबह 6.45 बजे की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक पर सवार होकर कुछ युवक आये और गोलीबारी कर भाग निकले. बदमाशों ने चार राउंड गोली चलायी. इसमें सोनू व सलीम घायल हो गये. एक युवक के पेट में व दूसरे के हाथ में गोली लगी.

दोनों को एनआरएस अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना से स्थानीय लोगों में काफी रोष है. लोगों का कहना है कि आये दिन इलाका दखल को लेकर गोलीबारी व मारपीट होती रहती है. इधर, जानकारी पाकर नारकेलडांगा थाने के अधिकारी मौके पर पहुंचे. थाने में पीड़ित परिवारवालों ने गोली चलाने के पीछे सुरिंदर पाल सिंह उर्फ गुग्गी व उसके साथियों का हाथ बताया है. गुग्गी व उसके साथियों के खिलाफ हथियार से जानलेवा हमला करने की शिकायत उन्होंने नारकेलडांगा थाने में दर्ज करायी. मामले में पुलिस ने अरशद आलम को गिरफ्तार किया है.

प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला कि दो गुट इलाका दखल को लेकर आपस में उलझते रहते हैं. स्थानीय लोगों व प्रमोटरों को धमका कर रुपये वसूलना दोनों गुटों के लोगों का काम है. बीच-बीच में इलाके में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दोनों गुट उलझते रहते हैं. गोली चलाने वाले व गोली से घायल युवकों का थाने में पहले से आपराधिक रिकॉर्ड है. गत वर्ष 23 नवंबर को बच्चे के साथ स्कूल जाते समय अज्ञात बदमाशों ने गुग्गी के ऊपर भी हमला किया था, जिसमें एक अन्य व्यक्ति को भी गोली लगी थी. उसी घटना का बदला लेने के इरादे से यह मामला घटने का अनुमान लगाया जा रहा है. घटना के बाद से गुग्गी व उसके साथी फरार बताये गये हैं. घटना के बाद इलाके में पुलिस पिकेट बैठा दी गयी है.

बेनियापुकुर में युवक को गोली मारी

इलाका दखल को लेकर विवाद में गोली चलने से एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. घटना बेनियापुकुर के पद्दोपुकुर रोड इलाके में बुधवार रात घटी. घटना में घायल रशीद को चित्तरंजन नेशनल मेडिकल अस्पताल में भरती कराया गया. उसके पेट में गोली लगी है. सूत्रों के मुताबिक, इलाके में रशीद और साजिद के गुट में वर्चस्व को लेकर विवाद हो रहता है. बुधवार रात को भी रशीद और साजिद आपस में भिड़ गये. आरोप है कि इसी दौरान साजिद ने रशीद को गोली मार दी और फरार हो गया. बाद में लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वायड ने साजिद को तपसिया इलाके से गिरफ्तार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें