हुगली. हुगली जिले के हरिपाल थाना क्षेत्र के बैद्यवाटी-तारकेश्वर रोड में बुधवार की सुबह लॉरी व टाटा सूमो के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी, जिससे टाटा सूमो में सवार पांच लोगों की मौत हो गयी है, जबकि एक शिशु सहित तीन लोगों को अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना के शिकार सभी लोग गोघाट थाना क्षेत्र के काटाली के रहनेवाले थे. मृतकों में काटाली सहकारिता समिति के मैनेजर अमित नायक भी शामिल हैं. वे अपने परिवार के सदस्यों के साथ घूमने जा रहे थे. जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह बैद्यवाटी-तारकेश्वर रोड पर हामीरागाछी के पास एक गाड़ी को ओवरटेक करते समय सूमो चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रही एक लॉरी को टक्कर मार दिया. इससे मौके पर ही सूमो में सवार चार लोगों की मौत हो गयी. घटना में टाटा सूमो का ड्राइवर संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. घटना में एक शिशु सहित और तीन लोग घायल हुए थे, इन लोगों को पहले हरिपाल स्थित स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन फिर उन्हें कोलकाता भेज दिया गया. पुलिस ने लॉरी को जब्त कर लिया है और स्थिति को काबू में रखने के लिए घटनास्थल के पास पुलिस पिकेट लगाया गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
लॉरी-टाटा सूमो में टक्कर, पांच की मौत
हुगली. हुगली जिले के हरिपाल थाना क्षेत्र के बैद्यवाटी-तारकेश्वर रोड में बुधवार की सुबह लॉरी व टाटा सूमो के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी, जिससे टाटा सूमो में सवार पांच लोगों की मौत हो गयी है, जबकि एक शिशु सहित तीन लोगों को अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना के शिकार सभी लोग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement