बालुरघाट : रात के अंधेरे में एक नाबालिगा को उठा ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म व जहर देकर उसकी हत्या के आरेप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया. हिली थाना पुलिस ने दक्षिण दिनाजपुर जिले के हिली थाना के त्रिमोहिनी चकमोहन गांव से दोनों को गिरफ्तार किया. इनके नाम कलाम मंडल व फिरदौस मंडल है.
आज दोनों को बालुरघाट जिला अदालत में पेश किया गया. जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात को आठ बजे के आसपास किशोरी घर के बाहर पानी लाने गयी थी. उसी दौरान स्थानीय दो युवक उसे उठा कर एक खाली जगह ले गये और उसके साथ दुष्कर्म किया.
इसके बाद उसे जहर खिला दिया गया. बुधवार सुबह किशोरी को बेहोश हालत में पड़े रहते देख स्थानीय लोगों ने किशोरी के परिवार को इसकी खबर दी. किशोरी को हिली स्वास्थ्य केंद्र में भरती किया गया. किशोरी जब होश में आयी तब अपने परिवार को सबकुछ खुल कर बताया.
किशोरी के बातों के आधार पर परिवारवालों ने कलाम मंडल, फिरदौस मंडल व आयशा बेवा के खिलाफ हिली थाना में शिकायत दर्ज की. हिली थाना के ओसी संदीप सुब्बा ने कहा कि शिकायत के आधार पर दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. तीसरा युवक आयशा बेवा फरार है.