कोलकाता: विधाननगर की पुलिस ने गुरुवार सुबह देबजानी मुखर्जी को लेकर सॉल्टलेक में मिडलैंड पार्क स्थित सारधा ग्रुप के ऑफिस में तलाशी की. विधाननगर थाने की खुफिया विभाग की पुलिस की दो टीम ने अलग-अलग चरणों में साढ़े तीन घंटे तक बिल्डिंग की पांचवीं व छठी मंजिल पर तलाशी ली.
इस दौरान कई कंप्यूटर के हार्ड डिस्क, संस्था के आय-व्यय संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किये गये. पुलिस ने दफ्तर के विभिन्न जगहों से महत्वपूर्ण फाइलें बरामद करने में देबजानी की मदद ली. संस्था के विभिन्न पदाधिकारियों और कंपनी के एक बैग रबर स्टैंप भी बरामद किये. बाद में बरामद सभी चीजों को न्यूटाउन थाने ले जाया गया.
शाखा प्रबंधकों से होगी पूछताछ : पुलिस ने सारधा के राज्य व राज्य के बाहर स्थित विभिन्न दफ्तरों के शाखा प्रबंधकों के नाम व उनके मोबाइल नंबर भी बरामद किये. इन शाखा प्रबंधकों से बुला कर पूछताछ की जायेगी. उनकी शाखाओं में हर दिन कितने रुपये का लेन-देन होता था, इसकी जानकारी मांगी जायेगी. पुलिस सारधा के कुछ कर्मियों से भी पूछताछ करेगी. तलाशी अभियान सुबह 10 बजे से डेढ़ बजे तक चला. पुलिस को आशंका है कि देबयानी के घर पर संस्था के महत्वपूर्ण दस्तावेज हो सकते हैं.
देबजानी के ड्राइवर से पूछताछ :
इधर, खुफिया विभाग ने गुरुवार सुबह देबजानी के ड्राइवर रतन ठाकुर से भी पूछताछ की.
माकपा नेताओं के सचिव से पूछताछ : सारधा मामले में बुधवार को विधाननगर खुफिया विभाग की पुलिस ने राज्य के पूर्व वित्त मंत्री व माकपा नेता असीम दासगुप्ता और पूर्व आवासन मंत्री गौतम देव के सचिव से भी पूछताछ की.
ईस्ट बंगाल के अधिकारी से जिरह : पुलिस ने गुरुवार शाम इस्ट बंगाल के देवव्रत सरकार व फुटबालर संतोष भट्टाचार्य से पूछताछ की. सुदीप्त सेन ने सीबीआइ को लिखे गये पत्र में देवव्रत का नाम लिया था.