14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस का काला दिवस आज

पार्टी के विधायक पर हमले की निंदा, तृणमूल पर आरोप कोलकाता : हावड़ा में कांग्रेस के विधायक असित मित्र पर हुए हमले की प्रदेश कांग्रेस ने तीव्र निंदा की है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य ने आरोप लगाया है कि घटना तृणमूल नेताओं के इशारे पर हुई है. तृणमूल कार्यकर्ता पूरे राज्य में […]

पार्टी के विधायक पर हमले की निंदा, तृणमूल पर आरोप

कोलकाता : हावड़ा में कांग्रेस के विधायक असित मित्र पर हुए हमले की प्रदेश कांग्रेस ने तीव्र निंदा की है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य ने आरोप लगाया है कि घटना तृणमूल नेताओं के इशारे पर हुई है.

तृणमूल कार्यकर्ता पूरे राज्य में विपक्षी दलों के नेताओं कार्यकर्ताओं पर हमले कर रहे हैं. राज्य में संवैधानिक नियमों का उल्लंघन हो रहा है. उन्होंने इस घटना के विरोध में गुरुवार को राज्यभर में काला दिवस मनाने की घोषणा की है.

श्री भट्टाचार्य ने तृणमूल कांग्रेस पर पंचायत चुनावों से पहले आतंक फैलाने का आरोप लगाते हुए सवाल किया कि अगर एक विधायक पर हमला किया जा सकता है, तो फिर दूसरों का क्या होगा? उन्होंने हमले के बारे में राज्य निर्वाचन आयोग की आयुक्त मीरा पांडेय से बात की है.

राज्यपाल एमके नारायणन को भी अवगत कराया है. गुरुवार को काला दिवस मनाने के साथसाथ कांग्रेस कार्यकर्ता विधायक पर हमले के विरोध में पुलिस को एक ज्ञापन भी देंगे.

उल्लेखनीय है कि मंगलवार देर रात आमता की कासमूली पंचायत के पुकुरपाड़ कमारखोला गांव में 40 से ज्यादा घरों में आग लगा दी गयी. धान के 20 गोलों चार दुकानों में आग लगा दी गयी. बुधवार को कांग्रेस विधायक असित मित्र दौरे पर गये थे.

उनके साथ माकपा नेता रवींद्रनाथ मित्र भी थे. आरोप के मुताबिक, जब कांग्रेस विधायक घायलों से बात कर रहे थे, तभी उन पर हमला किया गया. उन्हें स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया. घटना के विरोध में कांग्रेस समर्थकों ने आमता बागनान में पथावरोध किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें