11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमिहार एकता मंच की बैठक संपन्न

कोलकाता. पश्चिम बंगाल भूमिहार एकता मंच की कार्यकारिणी की बैठक डनलप के रथ तल्ला के त्रिनयना अपार्टमेंट में रविवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता सर्वेश राय ने किया, जबकि संचालन मंच के प्रधान महासचिव त्रिभुवन कुमार मिश्र ने किया. मंंच के प्रधान महासचिव त्रिभुवन कुमार मिश्र ने जानकारी बताया कि 15 जनवरी के बाद हावड़ा […]

कोलकाता. पश्चिम बंगाल भूमिहार एकता मंच की कार्यकारिणी की बैठक डनलप के रथ तल्ला के त्रिनयना अपार्टमेंट में रविवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता सर्वेश राय ने किया, जबकि संचालन मंच के प्रधान महासचिव त्रिभुवन कुमार मिश्र ने किया. मंंच के प्रधान महासचिव त्रिभुवन कुमार मिश्र ने जानकारी बताया कि 15 जनवरी के बाद हावड़ा जिला की नयी कार्यकारिणी की घोषणा सर्वसम्मति से कर दी जायेगी जबकि इसी दौरान डनलप की नयी कार्यकारिणी का भी गठन किया जायेगा. बैठक में पाकिस्तान के पेशावर में तालिबान के द्वारा निर्दोष स्कूली बच्चों की निर्मम हत्या पर गहन दुख व्यक्त किया गया. उपस्थित लोगों ने इस दौरान दो मिनट का मौन रख कर मारे गये लोगों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की. बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधेश्याम राय, आनंद पांडे, रवींद्र कुमार मिश्र वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधे श्याम राय, रवींद्र कुमार मिश्रा, महासचिव रवींद्र कुमार सिंह, राम निवास राय, सतीश कुमार सिंह,राकेश कुमार सिंह, परमानंद ठाकुर, ब्रजभूषण सिंह, दुर्गा प्रसाद राय, कमल राय ने लोगों को संबोधित किया. मंच के प्रधान महासचिव ने जानकारी दी की जनवरी में संस्था द्वारा कंबल वितरण किया जायेगा. जबकि मंच की अगली बैठक 28 दिसंबर को दक्षिण कोलकाता में होगी. इस दौरान बैठक में सुभाष पांडे, गोरखनाथ सिंह, शैलेश सिंह, मनोज कुमार राय, मुकेश पांडे उपस्थित थे. अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रमोद राय ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें