10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घुसपैठ के मुद्दे पर तृणमूल का भाजपा पर हमला

कोलकाता. बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस भेजने के विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगडि़या के आह्वान पर तृणमूल ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. शनिवार को संवाददाताओं से बातचीत में तृणमूल नेता सुब्रत मुखर्जी ने कहा कि बंगाल के लोगों को जाति या धर्म देखकर विचार नहीं किया जाता. जब लाखों लोग 1971 में […]

कोलकाता. बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस भेजने के विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगडि़या के आह्वान पर तृणमूल ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. शनिवार को संवाददाताओं से बातचीत में तृणमूल नेता सुब्रत मुखर्जी ने कहा कि बंगाल के लोगों को जाति या धर्म देखकर विचार नहीं किया जाता. जब लाखों लोग 1971 में सीमा पार कर आये थे, तो उन्हें आश्रय दिया गया था. बंगाल की यही महत्ता है. विभाजन की राजनीति की वह निंदा करते हैं. बंगाल मंे संकीर्ण राजनीति का कोई स्थान नहीं है. विहिप की इस सभा को वह काला दिवस मानते हैं. उन्होंने कहा कि शहीद मीनार ऐतिहासिक स्थान है. यहां कभी भी दंगाबाजों की सभा नहीं हुई थी. वह घृणा की राजनीति के खिलाफ सभी को एकजुट होने का आह्वान करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें