-सीएम ने विदेश मंत्रालय को लिखा था पत्र-65 मछुआरों को ही छोड़ेगी बांग्लादेश की सरकारकोलकाता. बांग्लादेश की सरकार बंगाल की खाड़ी से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने के आरोप में गिरफ्तार मछुआरों को रविवार को छोड़ेगी. हालांकि बांग्लादेश के तट सेना अधिकारियों ने पश्चिम बंगाल के 132 मछुआरों को गिरफ्तार किया है, लेकिन फिलहाल सिर्फ 65 मछुआरों को ही छोड़ा जायेगा. ऐसी ही जानकारी बांग्लादेश की सरकार की ओर से यहां के विदेश मंत्रालय व राज्य सचिवालय को दिया गया है. गौरतलब है कि बांग्लादेश के तट रक्षक अधिकारियों ने करीब 132 मछुआरों को अक्तूबर में गिरफ्तार किया था. उन पर समुद्री सीमा का उल्लंघन करने का आरोप है. तब से वह बांग्लादेश के खुलना डिवीजन के बाघेरहाट जेल में बंद हैं. इस संबंध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी पहल करते हुए विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा था और यहां से गिरफ्तार मछुआरों को छुड़ाने के लिए पहल करने की मांग की थी. मुख्यमंत्री ने कहा था कि वह मछुआरे अंतरराष्ट्रीय सीमा के बारे में पूरी तरह से नहीं जानते थे, वह निर्दोष हंै. उनकी गिरफ्तारी के बाद से मछुआरों के परिवार के लोगों का जीवन काफी कष्टकर हो गया है. गौरतलब है कि यह मछुआरे काकद्वीप, कुलतलि, पाथरप्रतिमा व दक्षिण 24 परगना जिले के अन्य क्षेत्रों के रहनेवाले थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
गिरफ्तार मछुआरों को आज रिहा करेगी बांग्लादेशी सरकार
-सीएम ने विदेश मंत्रालय को लिखा था पत्र-65 मछुआरों को ही छोड़ेगी बांग्लादेश की सरकारकोलकाता. बांग्लादेश की सरकार बंगाल की खाड़ी से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने के आरोप में गिरफ्तार मछुआरों को रविवार को छोड़ेगी. हालांकि बांग्लादेश के तट सेना अधिकारियों ने पश्चिम बंगाल के 132 मछुआरों को गिरफ्तार किया है, लेकिन फिलहाल सिर्फ 65 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement