10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा स्टेशन से निकली सीटू की रैली(फो-4)

हावड़ा. पुलिस ज्यादती के खिलाफ सीटू समर्थित वेस्ट बंगाल टैक्सी वर्कर्स यूनियन की ओर से नवान्न अभियान के तहत एक रैली निकाली गयी. यह रैली शुक्रवार दोपहर दो बजे हावड़ा स्टेशन से शुरू हुई. रैली को लेकर सिटी पुलिस की ओर से कड़े इंतजाम किये गये थे. इस रैली में श्यमाल चक्रवर्ती, पश्चिम बंगाल कमेटी […]

हावड़ा. पुलिस ज्यादती के खिलाफ सीटू समर्थित वेस्ट बंगाल टैक्सी वर्कर्स यूनियन की ओर से नवान्न अभियान के तहत एक रैली निकाली गयी. यह रैली शुक्रवार दोपहर दो बजे हावड़ा स्टेशन से शुरू हुई. रैली को लेकर सिटी पुलिस की ओर से कड़े इंतजाम किये गये थे. इस रैली में श्यमाल चक्रवर्ती, पश्चिम बंगाल कमेटी के मुख्य सचिव दीपक दास गुप्ता, पूर्व श्रम मंत्री अनादि साहु, उत्तर 24 परगना के जिला सचिव प्रमोद झा, कोलकाता सचिव रघुनाथ पांडे, जिलाध्यक्ष प्रतीक दासगुप्ता, सुभाष चक्रवर्ती सहित कई नेता उपस्थित थे. रैली फोरशोर रोड से होकर रामकेष्टोपुर घाट मोड़ पर पहुंची, जहां पुलिस ने रैली को आगे जाने से रोक दिया. यहां से यूनियन के चार प्रतिनिधि मंडल नवान्न पहुंचे व मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी विनायक मजूमदार के हाथों यूनियन की ओर से 12 मांगों का एक ज्ञापन सौंपा. इस प्रतिनिधि मंडल में अनादि साहु, प्रमोद झा, रघुनाथ पांडे, प्रतीक दासगुप्ता शामिल थे. अनादि साहु ने बताया कि यूनियन की ओर से कुल 12 मांगे रखी गयी हैं. उन्होंने कहा कि 25 टैक्सी चालकों के खिलाफ किये गये मामलों को वापस लेना, टैक्सी किराये व वेटिंग चार्ज में वृद्धि व हावड़ा स्टेशन पर रेल व सिटी पुलिस की ज्यादती सहित कुल 12 मांगे रखी गयीं हैं. उन्होंने बताया कि ज्ञापन मुख्यमंत्री के हाथों देना था लेकिन वह दिल्ली से कोलकाता नहीं पहुंचीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें