-नारी उत्पीड़न की घटनाओं को रोकने की पहल -10 में से उत्तर बंगाल में होंगे तीन थाने-बालुरघाट, रायगंज, हल्दिया, बहरमपुर, खड़गपुर, दुर्गापुर, उलबेडि़या, आरामबाग व विधाननगर में बनेंगे महिला थानेकोलकाता. राज्य में नारी उत्पीड़न सहित महिलाओं पर हो रहे हमलों पर अंकुश लगाने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने महिला थानों की संख्या को बढ़ाने का फैसला किया है. राज्य सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में 10 नये थानों का फैसला किया है. गुरुवार को इस संबंध में मुख्य सचिव संजय मित्रा के नेतृत्व में उच्च स्तरीय बैठक हुई. बैठक में उत्तर व दक्षिण बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों को मिला कर कुल 10 महिला थानों का गठन करने का फैसला किया गया है. उत्तर बंगाल में कूचबिहार, बालुरघाट व रायगंज में इन थानों की स्थापना होगी, जबकि दक्षिण बंगाल में पूर्व मेदिनीपुर क्षेत्र में हल्दिया, मुर्शिदाबाद के बहरमपुर, पश्चिम मेदिनीपुर के खड़गपुर, बर्दवान जिले के दुर्गापुर, हुगली जिले के आरामबाग व विधाननगर कमिश्नरेट क्षेत्र में विधाननगर में महिला थानों की स्थापना होगी. इसके लिए 310 नये पदों का सृजन किया गया है. गौरतलब है कि राज्य में नयी सरकार आने के बाद से यहां महिला थानों के गठन पर विशेष जोर दिया जा रहा है, अब तक यहां कुल 65 महिला थानों की स्थापना की जा चुकी है, जिसकी संख्या राज्य सरकार अब 100 तक ले जाना चाहती है. राज्य के शिशु व महिला विकास विभाग ने पहले ही यहां महिला थानों की संख्या बढ़ाने की अपील की है, क्योंकि अगर महिला थानों की स्थापना होती है तो महिलाएं नि:संकोच होकर यहां अपने मामले दर्ज करा सकती हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
10 नये महिला थानों का गठन होगा
-नारी उत्पीड़न की घटनाओं को रोकने की पहल -10 में से उत्तर बंगाल में होंगे तीन थाने-बालुरघाट, रायगंज, हल्दिया, बहरमपुर, खड़गपुर, दुर्गापुर, उलबेडि़या, आरामबाग व विधाननगर में बनेंगे महिला थानेकोलकाता. राज्य में नारी उत्पीड़न सहित महिलाओं पर हो रहे हमलों पर अंकुश लगाने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने महिला थानों की संख्या को बढ़ाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement