कोलकाता: बशीरहाट के एसएन मजूमदार रोड पर अपराधियों ने मंगलवार रात एक प्रमोटर की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक का नाम देवाशीष दे (34) बताया गया है. इस घटना के बाद तनाव फैल गया. विशाल पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को काबू में किया.
प्राथमिक जांच के बाद पुलिस का कहना है कि जमीन विवाद को लेकर ही देवाशीष की हत्या हुई है. देवाशीष व अन्य ने बशीरहाट शहर में जमीन खरीद-ब्रिकी और प्रमोटरी का कारोबार आरंभ किया था. जोड़ापुकुर इलाके में एक जमीन को लेकर विवाद आरंभ हुआ था. देवाशीष का एक रिश्ेतदार बाप्पा बसु आपराधिक घटनाओं से जुड़ा हुआ था.
कुछ साल पहले पुलिस को बप्पा की तलाश थी. बाप्पा ने अपनी आपराधिक गतिविधियों में देवाशीष को भी लगाया था. रात 10 बजे कुछ अपराधी मोटरसाइकिल से देवाशीष के घर आये. देवाशीष उस समय स्थानीय क्लब में कैरम खेल रहा था. अपराधियों को देख उसने भागना आरंभ कर दिया. उन्होंने देवाशीष को लक्ष्य कर तीन गोली मारी. वह जमीन पर गिर पड़ा. अपराधी इसके बाद बम फेंकते हुए वहां से फरार हो गये. आसपास के लोग आकर उसे गंभीर अवस्था में बशीरहाट अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने अस्पताल में विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने वहां पहुंच कर स्थिति को काबू में किया. पुलिस ने मौके से कारतूस से भरी हुई पाइपगन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है.