23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरे भारत में फैली खुशबू गुजरात की

कोलकाता : बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद गुजरात पर्यटन उद्योग को काफी लाभ हुआ है. पिछले दो वर्षो में गुजरात आनेवाले पर्यटकों की संख्या में 54 लाख की वृद्धि हुई है. पिछले वित्तीय वर्ष में 31 मार्च 2013 तक यहां दो करोड़ 13 लोग घूमने आये थे, जिसे इस […]

कोलकाता : बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद गुजरात पर्यटन उद्योग को काफी लाभ हुआ है. पिछले दो वर्षो में गुजरात आनेवाले पर्यटकों की संख्या में 54 लाख की वृद्धि हुई है.

पिछले वित्तीय वर्ष में 31 मार्च 2013 तक यहां दो करोड़ 13 लोग घूमने आये थे, जिसे इस वित्तीय वर्ष में तीन करोड़ करने का लक्ष्य रखा गया है. यह जानकारी शनिवार को गुजरात पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव विपुल मित्र ने महानगर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए यहां के पारंपरिक उत्सवों को भी और सुंदर तरीके से आयोजित किया जा रहा है.

तीन अगस्त से सपुतारा क्षेत्र में मानसून उत्सव का आयोजन किया जायेगा. नौ से 13 सितंबर तक तारनेतार उत्सव, पांच से 13 अक्तूबर तक नवरात्रि उत्सव, 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक रण उत्सव व सात जनवरी से 14 जनवरी तक अंतरराष्ट्रीय पतंग उत्सव का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि पर्यटकों के लिए यहां आधारभूत सुविधाओं का विकास किया जायेगा.

इसके लिए विभिन्न योजनाओं पर करीब 635 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इसके अलावा केंद्रीय योजना आयोग ने भी गुजरात के समुद्र तटवर्ती क्षेत्रों का विकास करने के लिए 120 करोड़ रुपये दिये हैं, जिसे समुद्री किनारे पर 22 प्रोजेक्टों को पूरा करने पर खर्च किया जायेगा. उन्होंने बताया कि गुजरात पर्यटन उद्योग का विकास करने के लिए सिर्फ प्रोमोशन पर 90 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें