10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान में स्कूल पर तालिबान का हमला, 124 छात्रों सहित 126 की मौत

पेशावर. पाकिस्तान के पेशावर शहर में सेना द्वारा संचालित एक स्कूल में भारी हथियारों से लैस अरबी भाषी तालिबानी आत्मघाती हमलावरों ने कक्षाओं में घुसकर छात्रों पर अंधाधुंध गोलियां चलायीं जिसमें कम से कम 124 छात्रों सहित 126 लोगों की मौत हो गयी. हमलावरों ने सेना को स्कूल परिसर में घुसने से रोकने के लिए […]

पेशावर. पाकिस्तान के पेशावर शहर में सेना द्वारा संचालित एक स्कूल में भारी हथियारों से लैस अरबी भाषी तालिबानी आत्मघाती हमलावरों ने कक्षाओं में घुसकर छात्रों पर अंधाधुंध गोलियां चलायीं जिसमें कम से कम 124 छात्रों सहित 126 लोगों की मौत हो गयी. हमलावरों ने सेना को स्कूल परिसर में घुसने से रोकने के लिए कई छात्रों को बंधक बनाकर उन्हें मानव ढाल बनाया. खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री परवेज खटक ने संवाददाताओं को बताया कि अर्द्धसैनिक फ्रंटियर कोर की वर्दी पहनकर आये आठ से दस आत्मघाती हमलावर सुबह साढ़े दस बजे (स्थानीय समय) वरसाक रोड स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल में घुस गये और उन्होंने अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दी. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि हमले में अब तक 124 छात्रों, एक शिक्षिका और सेना के एक जवान की मौत हुई है. कम से कम 122 अन्य लोग घायल हुए. चश्मदीदों ने स्थानीय मीडिया से कहा कि हाल के वर्षों में बच्चांे के खिलाफ दुनियाभर में अब तक के सबसे बर्बर हमलों में से एक हमले में, आतंकवादियों ने कक्षाओं में घुसकर हैरान छात्रों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं. जिंदा बचे एक छात्र ने संवाददाताओं से कहा कि हमलावरों की लंबी दाढ़ी थी और वे ‘सलवार कमीज’ पहने थे. उसने कहा कि वे अरबी भाषा में बोल रहे थे और विदेशी लग रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें