कोलकाता: मेट्रो में पटरी पर छलांग लगा कर एक व्यक्ति ने जान दे दी. घटना गिरीश पार्क इलाके में सोमवार शाम 5.45 बजे के करीब घटी. मृतक की उम्र 45 वर्ष के करीब बतायी गयी है.
जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है. ऑफिस टाइम होने के कारण में यात्रियों को घर लौटने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. मेट्रो सूत्रों के मुताबिक शाम 5.45 के करीब दमदम जाने वाली मेट्रो को सामने एक व्यक्ति अचानक कूद गया. जब तक चालक ब्रेक लगात उसके पहले वह व्यक्ति ट्रेन के नीचे आ चुका था. तत्काल ट्रेन रोक कर व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया.
जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के कारण तकरीबन आधे घंटे तक दमदम से पार्क स्ट्रीट तक सेवा बंद होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई.