कोलकाता. अगले वर्ष कोलकाता नगर निगम का चुनाव होनेवाला है. 2016 में होनेवाले विधानसभा चुनाव से पहले निगम चुनाव को सेमीफाइनल की जंग माना जा रहा है. इसकी अहमियत को देखते हुए सभी पक्ष ने जोरदार तैयारी शुरू कर दी है. निगम पर अपना सत्ता बरकरार रखने के लिए मेयर शोभन चटर्जी ने सोमवार को तृणमूल पार्षदों के साथ कई राउंड की बैठक की. साथ ही उन्होंने तृणमूल से संबंध रखनेवाले बोरो चेयरमैनों एवं अपने मेयर परिषद सदस्यों के साथ भी बैठक की. सूत्रों के अनुसार, पार्षदों के साथ हुई बैठक में मेयर ने उनके लिए सात दिशा निर्देश तय किये हैं, जिनके अनुसार ही उन्हें आगे बढ़ना होगा. मेयर द्वारा तय किये गये दिशा निर्देश इस प्रकार हैं.1. अपने-अपने वार्ड का काम जल्द पूरा करें2. आपसी विरोध को खत्म कर मिलजुल कर काम करें3. फंड केवल विकास के काम पर ही खर्च किया जाये4. किसी भी हाल में फंड की रकम वापस नहीं जाये5. बोरो चेयरमैन पार्षदों की फाइलों को फौरन छोड़ दें6. बस्ती, रास्ते, जल, सफाई, निकासी, रोशनी पर अधिक जोर दें7. काम की रिपोर्ट सीधे मेयर को देंमेयर शोभन चटर्जी ने तृणमूल के सभी पार्षदों को यह स्पष्ट कर दिया है कि ये सभी दिशा निर्देश पार्टी हाई कमान के निर्देशानुसार तैयार किये गये हैं. इसलिए इन्हें मानने के अलावा उनके पास कोई चारा नहीं है. आपसी विरोध दूर करने एवं विकास के कार्यों में तेजी लाने पर अधिक जोर दिया गया है. पार्षदों को स्पष्ट रूप से कह दिया गया है कि आपसी मतभेद व विवाद बिल्कुल भी बरदाश्त नहीं किया जायेगा. अगर किसी वार्ड में इस तरह की बात है, तो वह स्वयं आपस में बैठ कर इसे दूर कर लें.
BREAKING NEWS
Advertisement
चुनाव के मद्देनजर मेयर ने पार्षदों को दिशा निर्देश
कोलकाता. अगले वर्ष कोलकाता नगर निगम का चुनाव होनेवाला है. 2016 में होनेवाले विधानसभा चुनाव से पहले निगम चुनाव को सेमीफाइनल की जंग माना जा रहा है. इसकी अहमियत को देखते हुए सभी पक्ष ने जोरदार तैयारी शुरू कर दी है. निगम पर अपना सत्ता बरकरार रखने के लिए मेयर शोभन चटर्जी ने सोमवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement