कोलकाता: सारधा मामले में मदन मित्रा की हुई गिरफ्तारी के बाद सत्ताधारी तृणमूल के लगातार विरोध की घोषणा की आलोचना करते हुए राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता डॉ सूर्यकांत मिश्र ने आरोप लगाया कि यह विरोध संवैधानिक नियमों का खिलाफ है. अदालत के निर्देश पर सीबीआइ मामले की जांच कर रही है.
चिटफंड घोटाले के विरोध में विपक्षी दलों को एकजुट होने का उन्होंने आह्वान किया. श्री मिश्र ने कहा कि सारधा मामले की जांच सीबीआइ से कराने की मांग वाम मोरचा ने काफी पहले से ही की थी. अब एक के बाद एक तृणमूल के आला नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं. राज्य के इतिहास में शायद ही ऐसा हुआ हो जबकि किसी कैबिनेट मंत्री की गिरफ्तारी ऐसे मामले में हुई हो. यह एक शर्मनाक घटना है.
आलम यह है कि तृणमूल सरकार अब भी जांच प्रक्रिया में बाधा देने का प्रयास कर रही है. यदि ऐसा न होता तो अलीपुर अदालत में मदन मित्रा की पेशी के दौरान हंगामे व विरोध-प्रदर्शन नहीं होता. सारधा कांड के पीड़ितों को उनके पैसे वापस मिलने चाहिए. घाटाले के खिलाफ वाम मोरचा का विरोध जारी रहेगा.