17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारधा कांड के विरूद्ध एकजुट हों विरोधी दल : सूर्यकांत

कोलकाता. सारधा मामले में मदन मित्रा की हुई गिरफ्तारी के बाद सत्तारूढ़ दल तृणमूल के लगातार विरोध की घोषणा की आलोचना करते हुए राज्य विधानसभा के विपक्ष के नेता डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने आरोप लगाया कि यह विरोध संवैधानिक नियमों का विरोध है. अदालत के निर्देश पर सीबीआई मामले की जांच कर रही है. चिटफंड […]

कोलकाता. सारधा मामले में मदन मित्रा की हुई गिरफ्तारी के बाद सत्तारूढ़ दल तृणमूल के लगातार विरोध की घोषणा की आलोचना करते हुए राज्य विधानसभा के विपक्ष के नेता डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने आरोप लगाया कि यह विरोध संवैधानिक नियमों का विरोध है. अदालत के निर्देश पर सीबीआई मामले की जांच कर रही है. चिटफंड घोटाले के विरोध में विपक्षी दलों को एकजूट होने का उन्होंने आह्वान किया. मिश्रा ने कहा कि सारधा मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग वाम मोरचा ने काफी पहले से ही की थी. अब एक के बाद एक तृणमूल के आला नेताओं का नाम सामने आ रहा है. राज्य के इतिहास में शायद ही ऐसा हुआ हो जबकि किसी कैबिनेट मंत्री की गिरफ्तारी ऐसे मामले में हुई हो. यह एक शर्मनाक घटना है. आलम यह है कि तृणमूल सरकार अभी भी जांच की प्रक्रिया में बाधा देने का प्रयास कर रही है. यदि ऐसा न होता तो अलीपुर अदालत में मदन मित्रा की पेशी के दौरान हंगामे व विरोध-प्रदर्शन की घटना नहीं होती. सारधा कांड के पीडि़तों का रुपया वापस मिलना चाहिए. वाम मोरचा का करोड़ों रुपये के सारधा चिटफंड घोटाले का विरोध जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें