कोलकाता: स्वरुपनगर सीमा के शिकारी गांव भारत-बांग्लदेश सीमा से बीएसएफ ने टहलदारी के दौरान 17 घुसपैठिएं को गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि एक दलाल के माध्यम से वे बांग्लादेश की सोनाई नदी पार कर शिकारी गांव में घुस रहे थे, तभी बीएसएफ ने तलाशी के दौरान उन सभी को घर दबोचा. दलाल फरार हो गया.
बीएसएफ ने गिरफ्तार बांग्लादेशियों को स्वरुपनगर थाना के हवाले कर दिया. गिरफ्तार बांग्लादेशियों में चार महिलाएं भी शामिल है. सभी बांग्लादेश के सातखीरा इलाके के रहनेवाले हैं. ये सभी काम की तलाश में कोलकाता आये थे.
ट्रक के धक्के से एक की मौत
स्वरुपनगर इलाके में ट्रक के धक्के से एक दिन मजदूर की मौत हो गयी. यह घटना शुक्रवार सुबह स्वरुपनगर थाना के गोविंदपुर स्कूल बाड़ी मोड़ पर दुर्घटना हुई. मृतक का नाम जियाद गाजी 40 बताया गया है. वह गोविंदपुर अंचल में दत्तपाड़ा के रहनेवाला है. जियाद शुक्रवार सुबह साइकिल से तरुनीपुर रोड पकड़ कर डाकबंग्ला मोड़ से होकर काम करने जा रहा है. तभी पीछे से आ रही एक ट्रक ने साइकिल को धक्का मार दिया. वह रास्ता पर गिर गया. स्थानीय लोग उसे उठा कर बसीरहाट अस्पताल में ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.