9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल के छह शहरों का हुआ नामकरण

वर्तमान नाम नया नामअंडाल गोल्डेन सिटी बानतला व आइटी सेक्टर सेक्टर छहदुर्गापुर सिल्वर सिटीबोलपुर नोबेल सिटीकल्याणी नॉलेज सिटीसिलीगुड़ी सन लाइट सिटीकोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित छह शहरों के नाम बदलने का फैसला किया है. राज्य के छह शहर अंडाल, बानतला/ आइटी सेक्टर, दुर्गापुर, बोलपुर, कल्याणी व सिलीगुड़ी का […]

वर्तमान नाम नया नामअंडाल गोल्डेन सिटी बानतला व आइटी सेक्टर सेक्टर छहदुर्गापुर सिल्वर सिटीबोलपुर नोबेल सिटीकल्याणी नॉलेज सिटीसिलीगुड़ी सन लाइट सिटीकोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित छह शहरों के नाम बदलने का फैसला किया है. राज्य के छह शहर अंडाल, बानतला/ आइटी सेक्टर, दुर्गापुर, बोलपुर, कल्याणी व सिलीगुड़ी का नया नामकरण को कैबिनेट में मंजूरी दे दी गयी. अंडाल का गोल्डेन सिटी, बानतला व आइटी सेक्टर का सेक्टर छह, दुर्गापुर का सिल्वर सिटी, बोलपुर का नोबेल सिटी, कल्याणी का नॉलेज सिटी या सिलीगुड़ी का सनलाइट सिटी नामकरण किया गया है. इस संबंध में पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने कहा कि राज्य सरकार ने उन शहरों के महत्व को देखते हुए इनका नामकरण किया है. उत्तर बंगाल में स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्निकल एजुकेशन का नाम भी बदल कर अबू कलाम आजाद यूनिवर्सिटी कर दिया गया है, इसके अलावा अंडाल एयरपोर्ट का नामकरण भी काजी नजरूल इसलाम के नाम पर किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें