कोलकाता. नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेस कंपनीज (नैसकॉम) ने डीएससीआई एक्सलेंस अवार्ड से कोलकाता पुलिस के साइबर सेल को सम्मानित किया है. इस अवार्ड के लिए देश की 24 जांच एजेंसियों को शामिल किया गया था, जिसके फाइनल राउंड में कोलकाता पुलिस के अलावा केरल पुलिस और सीबीआइ को शामिल किया गया था, लेकिन कोलकाता पुलिस ने बाजी मार ली. इसकी जानकारी देते हुए साइबर विभाग के प्रमुख पल्लव कांति घोष ने बताया कि 2013 में भी इस अवार्ड में हम दूसरे स्थान पर थे. इस वर्ष सीइएससी के एक मामले को काफी कुशलतापूर्वक जल्द सुलझाने के मामले में हमे यह अवार्ड मिला. उन्होंने कहा कि 2011 में पुलिस ने दिल्ली निवासी तौहीद खान उर्फ अमन वर्मा को गिरफ्तार किया था. वह सीइएससी का बिल जमा देेने वाले ग्राहकों को बिल भुगतान करने के बदले 10 प्रतिशत की छूट देने के नाम पर उससे रुपये लेता था. इसके बदले विदेशी ग्राहको के क्रेडिट कार्ड से रुपये जमा करवा देता था. इस तरह ठगी के मामले को सुलझाते हुए चार्जशीट जमा की थी. इस मामले के लिए साइबर थाने को बेहतर साइबर विभाग का अवार्ड मिला.
BREAKING NEWS
Advertisement
कोलकाता पुलिस के साइबर विभाग को मिला अवार्ड
कोलकाता. नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेस कंपनीज (नैसकॉम) ने डीएससीआई एक्सलेंस अवार्ड से कोलकाता पुलिस के साइबर सेल को सम्मानित किया है. इस अवार्ड के लिए देश की 24 जांच एजेंसियों को शामिल किया गया था, जिसके फाइनल राउंड में कोलकाता पुलिस के अलावा केरल पुलिस और सीबीआइ को शामिल किया गया था, लेकिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement