कोलकाता: केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ व नौ सूत्री मांगों को लेकर 17 वाम दलों की ओर से महानगर में गुरुवार को विरोध सभा व धरना प्रदर्शन किया जायेगा. वाम नेताओं का कहना है कि सभा के लिए प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं दी गयी है.
हालांकि राज्य में वाम मोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने पहले ही साफ कर दिया है कि विरोध सभा व धरना प्रदर्शन विक्टोरिया हाउस के निकट ही होगा चाहे प्रशासन की अनुमति मिले या न मिले.
वाम नेताओं का कहना है कि पहले वाइ चैनल के निकट विरोध सभा की जानी थी लेकिन प्रशासन की अनुमति नहीं मिलने के कारण विक्टोरिया हाउस के समीप स्थान मांगा गया लेकिन अनुमति नहीं मिली. आरोप के मुताबिक राज्य में विपक्षी दलों को दबाने पर प्रयास जारी है. यही वजह है कि वामपंथी दलों के कार्यक्रमों की अनुमति लेने में परेशानी का सामना करना पड़ता है.