कोलकाता: शिवतला मठ से हावड़ा मिनी बस रूट की बस शिवतला मठ से नहीं चलाने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया है. शिवतला मठ के निवासी रवीन बोस ने आरोप लगाया कि लगभग दो वर्ष पहले इलाके में नाली निर्माण का काम शुरू हुआ.
उसके बाद से शिवतला मठ से हावड़ा तक चलने वाली मिनी बस उत्तर पंचानन ग्राम तक चलने लगा. यह अस्थायी रूप से किया गया था, लेकिन अब जब ड्रेनेज का निर्माण हो गया है. उसके बावजूद अभी भी शिवतला मठ से मिनी बस नहीं चल रहा है. उन्होंने कहा कि हालांकि 186 नंबर मिनी बस का रूट का आवंटन शिवतला मठ से हावड़ा तक ही है. उन्होंने बताया कि इस कारण स्थानीय लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय निवासी पीके राय ने बताया कि इसकी शिकायत स्थानीय विधायक स्वर्णकमल साहा से लेकर सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय तक की गयी है, लेकिन इसका कोई फल नहीं निकला है.
उन्होंने कहा कि शिवतला मठ के लोगों को मिनी बस नहीं चलने के कारण हिंदू गोबरा स्टॉप के पास आना पड़ता है या बाइपास वीआइपी रोड पर आने के लिए 15 से 20 रुपये रिक्शा किराया देना पड़ता है. स्थानीय निवासी श्यामल भद्र ने कहा कि स्थानीय तृणमूल नेताओं की मदद से फिर से रूट चलाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि कुछ समय के लिए अस्थायी रूप से सेवा शुरू भी की गयी थी, लेकिन सेवा अनियमित रहने के कारण यह ज्यादा दिनों तक नहीं चल पायी. उन्होंने परिवहन विभाग से अपील की कि शिवतला मठ से फिर से मिनी बस सेवा शुरू की जाये, ताकि आम लोगों को सुविधा हो.