कोलकाता. ब्राजील के महान फुटबॉलर जिको ने सॉल्टलेक स्टेडियम के कृत्रिम टर्फ की जमकर आलोचना की है और उसे फुटबॉल खेलने के लायक नहीं बताया है. बुधवार को इंडियन सुपर लीग में एटलेटिको डि कोलकाता के साथ होनेवाले मैच की पूर्व संध्या पर एफसी गोवा के कोच जिको ने कहा कि सॉल्टलेक स्टेडियम प्राकृतिक घास के मैदान की कमी महसूस कर रहा है. जिको इससे पहले 2004 में यहां जापान टीम के कोच की हैसियत से आये थे, जब उसकी टीम ने विश्व कप क्वालीफाइंग मुकाबले में भारत को 4-0 हराया था. तीन बार विश्व कप में खेलनेवाले जिको ने कहा कि पहले और अब में सिर्फ अंतर यह है कि अब प्राकृतिक घास के मैदान की जगह कृत्रिम टर्फ ने ले ली है. मुझे नहीं लगता कि यह टर्फ फुटबॉल खेलने के लिए उपयुक्त है. जिको की टीम को कल यहां आइएसएल लीग में एटलेटिको डी कोलकाता से खेलना है.
Advertisement
सॉल्टलेक स्टेडियम का कृत्रिम टर्फ खेलने लायक नहीं : जिको
कोलकाता. ब्राजील के महान फुटबॉलर जिको ने सॉल्टलेक स्टेडियम के कृत्रिम टर्फ की जमकर आलोचना की है और उसे फुटबॉल खेलने के लायक नहीं बताया है. बुधवार को इंडियन सुपर लीग में एटलेटिको डि कोलकाता के साथ होनेवाले मैच की पूर्व संध्या पर एफसी गोवा के कोच जिको ने कहा कि सॉल्टलेक स्टेडियम प्राकृतिक घास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement