कोलकाता. जहां शहर की आबादी का एक हिस्सा सफाई को लेकर काफी उदासीन है वहीं सेंट जेवियर्स कालेज ने शहर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के साथ मिल कर क्लीन एंड ग्रीन कोलकाता आंदोलन की शुरुआत की. इन संस्थानों में लोरेटो हाउस, ला मार्टिनीयर फॉर ब्वायज, ला मार्टिनीयर फॉर गर्ल्स, सेंट जेम्स और लोरेटो डे स्कूल शामिल थे. लोगों में सफाई के प्रति जागरूकता फैलाना इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य था. इसमें कुल 200 छात्रों ने हिस्सा लिया और आयोजन को सफल बनाने अपना अहम योगदान दिया.यह रैली सुबह 10 बजे सेंट जेवियर्स से निकली और वुड स्ट्रीट और शेक्सपीयर सरणी होते हुए वुड स्ट्रीट वापस लौट आयी. इस दौरान छात्रों ने रास्तों की सफाई की. जेवियर्स ग्रीन के वाइस प्रेसिडेंट अंशुमान शाह ने कहा कि यह देख कर बहुत ही खुशी है कि विभिन्न स्कूलों के छात्र लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करने में लगे हैं. वे सफाई तथा प्रकृति और उसके दिये उपहारों के महत्व को अच्छी तरह समझते हैं और मैं आशा करता हूं कि इस प्रकार के कार्यक्रम भविष्य में आयोजित किये जायेंगे. इस आयोजन में कोलकाता पुलिस ने भी छात्रों का भरपूर साथ दिया.
BREAKING NEWS
Advertisement
छात्रों ने निकाली क्लीन-ग्रीन कोलकाता रैली
कोलकाता. जहां शहर की आबादी का एक हिस्सा सफाई को लेकर काफी उदासीन है वहीं सेंट जेवियर्स कालेज ने शहर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के साथ मिल कर क्लीन एंड ग्रीन कोलकाता आंदोलन की शुरुआत की. इन संस्थानों में लोरेटो हाउस, ला मार्टिनीयर फॉर ब्वायज, ला मार्टिनीयर फॉर गर्ल्स, सेंट जेम्स और लोरेटो डे स्कूल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement