कोलकाता. संपत्ति विवाद को लेकर गुरुवार रात मध्यमग्राम में अपराधियों ने एक कपड़ा व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी. उसका नाम बहरूद्दीन खान (45) बताया गया है. हत्या की घटना में शामिल होने की आशंका में पुलिस ने रात को दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
बताया कि मृत व्यवसायी की पत्नी शुक्ला खातून के नाम पर गंगानगर के मेटोपाड़ा में छह कट्टा सात छटक की जमीन मौजूद है. उक्त जमीन की खरीददारी को लेकर गत दो साल से समशेर अली के नाम के एक युवक के साथ विवाद चल रहा था. घटना को लेकर जून महीने में शुक्ला को लक्ष्य कर शमशेर अली ने गोली चलायी. समशेर उसी को जमीन बेचने पर दबाव डाल रहा था. उन्होंने उसकी बात को न मान कर जमीन को एक ममेरे भाई रफीक अली को बेच दिया.
इसके बाद उसे लगातार धमकी मिल रही थी. उसकी पत्नी ने बताया कि गुरुवार रात को उनका पति दुकान बंद कर गंगानगर मेठोपाड़ा से होकर घर लौट रहा था, तभी अपराधियों ने उसे गोली मार दी. परिवार के लोगों के शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. इस घटना को लेकर तनाव है.