हावड़ा. बाली के निश्चिंदा थाना अंतर्गत आनंदनगर इलाके में घर के पीछे स्थानीय युवकों द्वारा जुआ खेलने व शराब पीने का प्रतिवाद करना एक दंपती को महंगा पड़ा. प्रतिवाद किये जाने पर युवकों ने शराब के नशे में मकान मालिक सुब्रत अधिकारी को जमकर पीटा व उनकी पत्नी के साथ दुष्कर्म करने की धमकी भी दे डाली. सुब्रत को स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा है. सुब्रत की पत्नी सोनाली ने बताया कि जब वह इस घटना की शिकायत करने थाने पहुंची, ड्यूटी ऑफिसर ने उसे कहा कि दुष्कर्म होने के बाद थाने में यहां आना. पीडि़ता ने उस ड्यूटी ऑफिसर के खिलाफ एसीपी (उत्तर) सौमिक सेनगुप्ता से लिखित शिकायत की है. एसीपी ने बताया कि शिकायत मिली है. ड्यूटी ऑफिसर पर लगे आरोपों की जांच की जायेगी. जानकारी के अनुसार, स्थानीय कुछ युवक रोजाना मकान के पीछे शराब पीते व जुआ खेलते थे. दंपती ने इसका विरोध किया. गुरुवार की रात युवकों ने सुब्रत की बेरहमी से पिटाई कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Advertisement
प्रतिवाद करने पर पिटाई
हावड़ा. बाली के निश्चिंदा थाना अंतर्गत आनंदनगर इलाके में घर के पीछे स्थानीय युवकों द्वारा जुआ खेलने व शराब पीने का प्रतिवाद करना एक दंपती को महंगा पड़ा. प्रतिवाद किये जाने पर युवकों ने शराब के नशे में मकान मालिक सुब्रत अधिकारी को जमकर पीटा व उनकी पत्नी के साथ दुष्कर्म करने की धमकी भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement