Advertisement
राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन ने कोल इंडिया को लिखा पत्र
कोलकाता : इस्टर्न कोल फिल्ड लिमिटेड (इसीएल) के प्रबंधन द्वारा महानगर के आरएन मुखर्जी स्थित कार्यालय को आसनसोल के सांकतोरिया में स्थानांतरण करने के फैसले के खिलाफ अब राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन (इंटक) के महासचिव एस क्यू जमा ने कोल इंडिया के निदेशक को पत्र लिखा है और मामले में हस्तक्षेप कर इस समस्या का […]
कोलकाता : इस्टर्न कोल फिल्ड लिमिटेड (इसीएल) के प्रबंधन द्वारा महानगर के आरएन मुखर्जी स्थित कार्यालय को आसनसोल के सांकतोरिया में स्थानांतरण करने के फैसले के खिलाफ अब राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन (इंटक) के महासचिव एस क्यू जमा ने कोल इंडिया के निदेशक को पत्र लिखा है और मामले में हस्तक्षेप कर इस समस्या का समाधान करने को कहा है.
गौरतलब है कि कोल यूनियन के प्रतिनिधियों ने राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक से मुलाकात की थी. इसके बाद मंत्री मलय घटक ने भी इसीएल के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक को इस संबंध में पत्र लिखा है और प्रबंधन से कोई भी फैसला लेते समय सबके हितों को ध्यान में रखने की अपील की है. श्रम मंत्री ने अपने पत्र में लिखा था कि कार्यालय स्थानांतरण का फैसला इसीएल प्रबंधन का है, लेकिन इस फैसले से किसी को नुकसान नहीं होना चाहिए.
इस संबंध में राष्ट्रीय कोल मजदूर संघ के केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष दिलीप गुहा मजूमदार ने मंत्री से कहा कि प्रबंधन इसीएल के आरएन मुखर्जी रोड स्थित सेल्स मार्केटिंग ऑफिस, सेल्स एकाउंट व रोड सेल्स विभाग के कार्यालय का सांकतोरिया में स्थानांतरित करना चाहती है. यहां पर कर्मचारियों की संख्या भी 400 से कम होकर मात्र 63 रह गयी है, इसीएल प्रबंधन यहां से कार्यालय हटाने के उद्देश्य से ही यहां नयी नियुक्ति नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि जब तक कर्मचारियों की मांग पूरी नहीं हो जाती है, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement