-रैली में शामिल हुईं मुसलिम महिलाएं – भाजपा पर लगाया माहौल बिगाड़ने का आरोप हावड़ा. भाजपा पर राज्य में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने व राज्य सरकार के खिलाफ कुप्रचार करने का आरोप लगाते हुए सिंचाई व जलमार्ग मंत्री राजीव बनर्जी के नेतृत्व में ग्रामीण हावड़ा में एक विशाल रैली निकाली गयी. जापानी गेट से अपराह्न तीन बजे शुरू हुई इस रैली में मुसलिम समुदाय की हजारों महिलाएं व युवा शामिल हुए. विभिन्न इलाकों से होते हुए रैली सलप इलाके में पहुंच कर संपन्न हुई. इस मौके पर मंत्री श्री बनर्जी ने कहा कि राज्य का अल्पसंख्यक समुदाय तृणमूल सरकार के साथ है. भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सांप्रदायिक दल राज्य में माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रही है. राज्य सरकार के खिलाफ कुप्रचार करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राज्य की आम जनता भाजपा के इस मंसूबे को कभी भी कामयाब नहीं होने देगी. उल्लेखनीय है कि बुधवार को निकली इस रैली में लगभग 12,000 लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है. रैली में बांकड़ा पंचायत समिति के उपाध्यक्ष बबलू मंडल, अख्तर पोल्ला व अन्य तृणमूल नेता शामिल थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
तृणमूल ने निकाली रैली (फो पेज 4)
-रैली में शामिल हुईं मुसलिम महिलाएं – भाजपा पर लगाया माहौल बिगाड़ने का आरोप हावड़ा. भाजपा पर राज्य में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने व राज्य सरकार के खिलाफ कुप्रचार करने का आरोप लगाते हुए सिंचाई व जलमार्ग मंत्री राजीव बनर्जी के नेतृत्व में ग्रामीण हावड़ा में एक विशाल रैली निकाली गयी. जापानी गेट से अपराह्न तीन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement