कोलकाता : ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लाक ने आज पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि वह पंचायत चुनाव कराने पर ‘‘अनिश्चितता पैदा करने’’ की कोशिश कर रही हैं और लोगों को ‘‘गुमराह’’ कर रही हैं.
फारवर्ड ब्लाक सचिव अशोक घोष ने उच्चतम न्यायालय में राज्य सरकार की नई पुनरीक्षा याचिका का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘यह ध्यान में रखा जाना चाहिए कि शुक्रवार को आदेश जारी होने से पहले अदालत में नए चुनाव तिथियों से रमजान के महीने का टकराव होने की बात राज्य ने नहीं कही थी.’’
घोष ने कहा कि रमजान के महीने के दौरान प्रचार में मुस्लिम समुदाय को दिक्कतें पेश आएंगी और राज्य सरकार के ‘‘प्रतिरोध के विभिन्न रुपों’’ के चलते चुनाव समयतालिका मानसून के मध्य में तय किया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि ममता पिछले चार महीने से पंचायत चुनाव रोकने के लिए जबरदस्त प्रयास कर रही हैं.