फोटोकोलकाता. डी बिअर्स ग्रुप ऑफ कंपनीज का ब्रांड रही फॉरेवरमार्क हीरों की कंपनी ने अपने वूड स्ट्रीट स्टोर में इंडियन जेम एंड ज्वेलरी क्रिएशन द्वारा बनाये गये हीरों के संग्रह का बीते शुक्रवार को शुभारंभ किया. बॉलीवुड अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने फॉरेवरमार्क के गहने पहन कर शुभारंभ किया. फॉरेवरमार्क के हीरों से लदे गहनों में अदिति गजब लग रही थी. अदिति हीरांे का संग्रह का जायजा लेती और मीडिया से रूबरू होती दिखाई दीं. इस अवसर पर फॉरेवरमार्क के अध्यक्ष सचिन जैन और इंडियन जेम एंड ज्वेलरी क्रिएशन के चेयरमैन प्रमोद दुगड़ भी मौजूद थे. इंडियन जेम एंड ज्वेलरी क्रिएशन में उपलब्ध करायी गयी फॉरेवरमार्क की ज्वेलरी तेजस्वी, अतिसुंदर और सृजनशील हैं. यह ज्वेलरी पहन कर कोलकातावासी गर्व महसूस करेंगे. उदघाटन समारोह के मौके पर एक शानदार फैशन शो का आयोजन किया गया. शो में मॉडलों ने हीरों से बने हार, अंगूठी, झुमका, कान की बाली और कंगन का प्रदर्शन किया. फॉरेवरमार्क के अध्यक्ष सचिन जैन ने कहा कि इंडियन जेम एंड ज्वेलरी क्रिएशन की गुणवत्ता, सृजनता और सच्चाई की पिछले 60 सालों की प्रतिष्ठा रही है और इसीलिए इंडियन जेम एंड ज्वेलरी क्रिएशन से साझेदारी करने में फॉरेवरमार्क गर्व महसूस कर रहा है. यह नया संग्रह आइजीजेसी का हीरों के प्रति प्यार और जुनून दर्शाता है. इस मौके पर इंडियन जेम एंड ज्वेलरी क्रिएशन के चेयरमैन प्रमोद दुगड़ ने कहा कि सुंदरता, दुर्लभता और जिम्मेदारी यह फॉरेवरमार्क की खासियत है. फॉरेवरमार्क से साझेदारी हमारे लिए प्रतिष्ठा की बात है. इस मौके पर क्रिएशन के डायनेक्टर प्रयास दुगड़ व प्रतीक दुगड़ भी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
फॉरेवरमार्क की इंडियन जेम एंड ज्वेलरी क्रिएशन से साझेदारी
फोटोकोलकाता. डी बिअर्स ग्रुप ऑफ कंपनीज का ब्रांड रही फॉरेवरमार्क हीरों की कंपनी ने अपने वूड स्ट्रीट स्टोर में इंडियन जेम एंड ज्वेलरी क्रिएशन द्वारा बनाये गये हीरों के संग्रह का बीते शुक्रवार को शुभारंभ किया. बॉलीवुड अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने फॉरेवरमार्क के गहने पहन कर शुभारंभ किया. फॉरेवरमार्क के हीरों से लदे गहनों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement