17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरबीआइ का फर्जी अधिकारी गिरफ्तार

कोलकाता: खुद को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआइ) का अधिकारी बता कर बैंक के अंदर रुपये की जांच करने पहुंचे एक व्यक्ति को पार्क स्ट्रीट थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम दिलीप भौमिक (47) है. वह दक्षिण कोलकाता के ठाकुरपुकुर इलाके का रहने वाला है. घटना पार्क स्ट्रीट इलाके के […]

कोलकाता: खुद को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआइ) का अधिकारी बता कर बैंक के अंदर रुपये की जांच करने पहुंचे एक व्यक्ति को पार्क स्ट्रीट थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम दिलीप भौमिक (47) है. वह दक्षिण कोलकाता के ठाकुरपुकुर इलाके का रहने वाला है. घटना पार्क स्ट्रीट इलाके के एक सरकारी बैंक में सोमवार दोपहर घटी.

बैंक के अधिकारियों को जब वह कोई परिचय पत्र नहीं दिखा पाया तब इसकी जानकारी पार्क स्ट्रीट थाने के अधिकारी को दी गयी. पुलिस ने तत्काल उसे बैंक से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को शिकायत में बैंक के अधिकारियों ने बताया कि पार्क स्ट्रीट इलाके में एक सरकारी बैंक में कुछ दिनों से एक व्यक्ति खुद को रिजर्व बैंक का अधिकारी बता कर वहां आर्थिक लेन-देन का हिसाब लेता था. बैंक के अंदर खुदरा लेन-देन को लेकर भी हिसाब लिया करता था.

अधिकारियों ने बताया कि व्यक्ति के इस हरकत से बैंक के कर्मियों का समय नुकसान होता था, लेकिन आरबीआइ अधिकारी होने के कारण वह उस व्यक्ति की बात मान कर हिसाब दे रहे थे. सोमवार को उसके सवालों पर शक होने पर अधिकारियों ने उस व्यक्ति से परिचय पत्र देखना चाहा. जिसे वह दिखा नहीं पाया. जिसके बाद पार्क स्ट्रीट थाने को इसकी सूचना देने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपी से प्राथमिक पूछताछ में पुलिस का कहना है कि यह युवक मानसिक तौर पर बीमार लगता है. पूछताछ में वह कुछ सवालों का जवाब भी नहीं दे पा रहा है. आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें