कोलकाता: सारधा मामले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस के सांसद सृंजय बोस को एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्पांडिलाइटिस संबंधी दर्द और हृदय की दिक्कतों के बारे में शिकायत करने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया. सारधा चिटफंड घोटाला मामले में अभी वह इस समय जेल हिरासत में हैं.
उनका उपचार करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि बोस रविवार रात जेल में बीमार हो गये थे जिसके बाद सोमवार सुबह उन्हें एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताया कि बोस का इलाज चल रहा है और कुछ चिकित्सकीय जांच किये जायेंगे. शुरुआत में उनकी गर्दन की समस्या को देखने के बाद उन्हें गर्दन में पट्टी लगाने का सुझाव दिया गया है.
बांग्ला अखबार ‘संबाद प्रतिदिन’ निकालने वाले श्री बोस को सीबीआइ ने 21 नवंबर को गिरफ्तार किया था. फिलहाल वे अदालत के निर्देश पर पांच दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में है. ज्ञात हो कि सारधा कांड में गिरफ्तार होने के बाद अंदरूनी बीमारी के कारण राज्य के पूर्व डीजीपी रजत मजुमदार भी जेल अस्पताल में भर्ती है. डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें स्लीप आपनियां है, जिसमें रात को सोने के बाद नींद में सांस लेने में तकलीफ होती है. इसी बीमारी के कारण उन्हें जेल के अस्पताल में रखा गया है.