13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनपसंद चैनल देखने के लिए चुकाने पड़ सकते हैं कम पैसे (आंकड़ा)

टीवी अब केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि एक जरूरत बन चुका है. कभी दर्शक केवल दूरदर्शन पर निर्भर करते थे. पर एंटिना युग खत्म होने के साथ ही दूरदर्शन का साम्राज्य भी खत्म हो गया. नये-नये चैनलों के आने के कारण एंटिना की जगह केबल ने ले ली, पर इसके साथ ही मनपसंद चैनल […]

टीवी अब केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि एक जरूरत बन चुका है. कभी दर्शक केवल दूरदर्शन पर निर्भर करते थे. पर एंटिना युग खत्म होने के साथ ही दूरदर्शन का साम्राज्य भी खत्म हो गया. नये-नये चैनलों के आने के कारण एंटिना की जगह केबल ने ले ली, पर इसके साथ ही मनपसंद चैनल देखने के लिए लोगों को भुगतान भी करना पड़ा. अब तो केबल ऑपरेटर टीवी देखने वालों को अलग-अलग कीमत के पैकेज पेश कर रहे हैं. सबसे बेहतरीन पैकेज की कीमत तो 325 रुपये तक जा पहुंची है. पर अगले वर्ष से पैकेज की कीमत में बड़ी कमी होने की संभावना है, क्योंकि बाजार में एक नये मल्टीपल सिस्टम ऑपरेटर (एमएसओ) के आने की सुगबुगाहट सुनायी दे रही है. एमएसओ द्वारा पैकेजों की कीमत में मनमाना इजाफा किये जाने से परेशान उपभोक्ताओं के लिए यह एक बड़ी राहत हो सकती है.शुरूआती पैकेज दर वर्तमान पैकेज दर100 100180 205230 265280 325केबल ऑपरेटर की संख्या 3000ग्राहकों की संख्या 32 लाखसूत्रों के अनुसार नया एमएसओ जनवरी से 199 एवं 250 रुपये के दो पैकेज ले कर बाजार में उतरने की सोच रहा है. 250 रुपये के पैकेज में ग्राहकों को वही सब चैनल देखने को मिलेंगे, जिसके लिए अभी उन्हें 325 रुपये चुकाने पड़ते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें