कोलकाता: बेहाला थाना इलाके में गुरुवार की देर रात लक्ष्मी बनिक (39) ने अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. जब परिजनों ने लक्ष्मी के कमरे को खोला, तो उनका शव सिलिंग फैन से झूलता मिला.
घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. प्राथमिक जांच में पता चला है कि बच्चे की पढ़ाई को लेकर दोनों में हमेशा बहस होती रहती थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
हरिदेव में महिला ने की आत्महत्या की कोशिश
हरिदेव थाना इलाके के नस्कर पाड़ा रोड में रहने वाली मोनिका भद्र (28) ने अपने शरीर में आग लगा कर आत्म हत्या की कोशिश की. दोपहर एक बजे के करीब महिला ने अपने शरीर में आ लगा दी. महिला के पति का नाम दीपंकर भद्र है. पति पर आरोप है कि वह पत्नी पर शारीरिक अत्याचार करता था. बुरी तरह से जली अवस्था में महिला को एमआर बांगुर अस्पताल में भरती कराया गया है. महिला लगभग 80 फीसदी तक जल चुकी है.