17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रांसपोर्टर के गोदाम पर पुलिस का घेरा

गोदाम में चोरी का लोहा रखे होने की सूचनाझारखंड के दुमका से चोरी हुआ था लोहाझारखंड पुलिस आज आ सकती है हावड़ाझारखंड पुलिस की उपस्थिति में ली जायेगी तलाशीहावड़ा. शिवपुर में अवनी मॉल के पीछे स्थित एक गोदाम को पुलिस ने शुक्रवार शाम अपने घेरे में ले लिया. गोदाम के अंदर चोरी का लोहा होने […]

गोदाम में चोरी का लोहा रखे होने की सूचनाझारखंड के दुमका से चोरी हुआ था लोहाझारखंड पुलिस आज आ सकती है हावड़ाझारखंड पुलिस की उपस्थिति में ली जायेगी तलाशीहावड़ा. शिवपुर में अवनी मॉल के पीछे स्थित एक गोदाम को पुलिस ने शुक्रवार शाम अपने घेरे में ले लिया. गोदाम के अंदर चोरी का लोहा होने की सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. शनिवार को गोदाम की तलाशी ली जायेगी. पुलिस को खबर मिली है कि झारखंड के दुमका से चोरी किया गया 60 टन लोहा (रेल पटरी) शिवपुर थाना अंतर्गत अवनी मॉल के पीछे स्थित एक ट्रांसपोर्टर के गोदाम में है. यह इलाका वार्ड नंबर 35 के तहत आता है. बताया जा रहा है कि यह गोदाम स्थानीय एक तृणमूल नेता का है, हालांकि उक्त नेता ने इससे इनकार किया है. सिटी पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दुमका में चोरी की शिकायत दर्ज हुई है. दुमका पुलिस की सूचना के मुताबिक शिवपुर में अवनी मॉल के पीछे स्थित उक्त गोदाम को चिन्हितकिया गया है. पुलिस ने गोदाम के बाहर पहरा बैठा दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वर्ष 2013 में चोरी की घटना घटी थी. झारखंड पुलिस ने इस मामले में रेलवे के एक कॉन्ट्रेक्टर को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में उस कॉन्ट्रेक्टर ने बताया कि शिवपुर के एक गोदाम में लोहा रखा गया है. इसके बाद झारखंड पुलिस ने हावड़ा सिटी पुलिस से संपर्क साधा व घटना की जानकारी दी. सिटी पुलिस ने गोदाम के बाहर पुलिस तैनात कर दिया है. झारखंड पुलिस शनिवार को हावड़ा पहुंचेगी. उसकी मौजूदगी में गोदाम की तलाशी ली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें