कोलकाता. रेलवे में ग्रुप डी के पद पर नौकरी दिलाने के नाम धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी सरकारी नौकरी करते हैं. जानकारी के अनुसार बीते रविवार को रेलवे में ग्रुप डी में भरती के लिए परीक्षा थी. मालदा थाना क्षेत्र का रहनेवाला शहिदुल रहमान परीक्षा देने आया था और उसका परीक्षा केंद्र मध्यमग्राम में था. परीक्षा के दौरान उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया. परीक्षा के परीक्षक ने शहिदुल से उसका मोबाइल मांगा और देखा कि उसे सभी प्रश्नों का जवाब एक नंबर से भेजा गया है. इसकी जानकारी परीक्षक ने वहां तैनात पुलिसकर्मी को दी. पुलिस ने मामले की जांच के बाद इस घटना में और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. ये तीनों आरोपी सरकारी कर्मचारी हैं. इस संबंध में जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (उत्तर) भाष्कर मुखर्जी ने बताया कि रेलवे में भरती के नाम पर लोगों से रुपये वसूले जा रहे हैं. एक गिरोह इस काम में सक्रिय है. इस संबंध में गिरफ्तार किये गये तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. उनसे पूछताछ करने के बाद इस मामले में और लोगों के नाम सामने आ सकते हैं. हालांकि पूर्व रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी ने कहा कि रेलवे का प्रश्न पत्र लिक नहीं हुआ है.
Advertisement
रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम धोखाधड़ी, तीन गिरफ्तार
कोलकाता. रेलवे में ग्रुप डी के पद पर नौकरी दिलाने के नाम धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी सरकारी नौकरी करते हैं. जानकारी के अनुसार बीते रविवार को रेलवे में ग्रुप डी में भरती के लिए परीक्षा थी. मालदा थाना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement